|
नेपियर टेस्ट का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नेपियर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूज़ीलैंड की स्थिति मज़बूत है. न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में जहां 619 रन बनाए हैं वहीं भारत की पहली पारी 305 रनों पर सिमट गई है और दूसरी पारी में एक विकेट पर 47 रन बने हैं. भारत के लिए यह मैच जीत पाना मुश्किल दिखता है क्योंकि अभी उसे न्यूज़ीलैड की बराबरी करने के लिए भी 267 रन बनाने हैं और अभी दो दिन का खेल बाकी है. पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली थी लेकिन दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने वापसी करते हुए विशालकाय स्कोर खड़ा करने में सफलता प्राप्त की है. न्यूज़ीलैंड की पहली पारी में जेसी राइडर ने जहां दोहरा शतक (201)लगाया वहीं ब्रैंडन मैकलम और रॉस टेलर ने शतक जड़े. इसके अलावा फ्रैंकलिन और वेटोरी ने अर्धशतक लगाए. भारत की ओर से लक्ष्मण और द्रविड़ के अलावा कोई ख़िलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. चौथे दिन के खेल में सारा दारोमदार भारतीय बल्लेबाज़ों पर है कि वो कित तरह का खेल दिखाते हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||