|
नेपियर में गंभीर ने पारी को संभाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपियर में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फ़ालोऑन का सामना करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक दो विकेट के नुक़सान पर 252 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने शानदार शतक जमाकर भारत की पारी को संभाला. उन्होंने 102 रन बनाए हैं और अभी तक आउट नहीं हुए हैं. गंभीर ने 290 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने अपनी 102 रनों की पारी में 14 चौके लगाए हैं. भारत अब भी न्यूज़ीलैंड से 62 रन से पीछे हैं. नेपियर टेस्ट में चौथे दिन भारत का केवल एक विकेट गिरा. राहुल द्रविड को डेनिएल विटोरी ने कैच आउट किया. उन्होंने 62 रन बनाए. लेकिन राहुल द्रविड़ को आउट दिए जाने के फ़ैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
राहुल द्रविड़ के बाद बल्लेबाज़ी करने आए सचिन तेंदुलकर ने 89 गेदों पर पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वे आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 58 रन बनाकर बना कर खेल रहे हैं. मैच के तीसरे दिन जब भारतीय टीम फ़ालोऑन खेलने उतरी थी तो कप्तान वीरेंदर सहवाग का विकेट जल्दी गिर गया था. जीतेन पटेल ने उन्हें 22 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था. न्यूज़ीलैंड के डेनिएल विटोरी और जीतेन पटेल को दूसरी पारी में एक-एक विकेट मिले हैं. न्यूज़ीलैंड की धारदार गेंदबाज़ी से भारत की पूरी टीम पहली पारी में केवल 305 रन बनाकर आउट हो गई थी. न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 619 रन बनाए थे. भारत की ओर से राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ही कुछ खुलकर खेल पाए थे. इनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज़ जम नहीं पाया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड मज़बूत स्थिति में26 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सिरीज़ जीतने के लिए खेलेगा भारत10 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने तोड़ा अज़हर का रिकॉर्ड 11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया हैमिल्टन में भारत मज़बूत स्थिति में19 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सचिन तेंदुलकर ने बनाया 42वाँ शतक20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया महिला विश्व कप इंग्लैंड के नाम22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||