BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 अप्रैल, 2009 को 04:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम की जद्दोजहद
अफ़ग़ान क्रिकेट टीम
अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने संसाधनों की कमी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया

अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने क्रिकेट विश्व कप क्वालिफ़ाइंग मुका़बले में अपना पहला मैच जीत लिया है.

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए मैच में डेनमार्क को पाँच विकेट से हरा दिया.

वर्ष 2011 विश्व कप में खेलने के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इसमें हिस्सा ले रही 12 टीमों में से पहले चार में स्थान बनाना होगा.

पिछली साल अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और वो विश्व कप के लिए तीन क्वालिफ़ाइंग राउंड पार कर वहाँ तक पहुँची थी.

इसके पहले उसने तंज़ानिया और अर्जेंटीना को हराया था.

आगामी कुछ दिनों में क्रिकेट विश्व कप खेलने वाले चार और देशों के बारे में फ़ैसला हो जाएगा.

संसाधनों की कमी

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसकी तैयारी की थी क्योंकि उनके पास इतने संसाधन नहीं थे.

 क्रिकेट ढ़ांचे की कमी के बावजूद टीम ने विदेशों में सफलता हासिल की और इससे अफ़ग़ान युवाओं को प्रेरणा मिली
कबीर ख़ान, अफ़ग़ान कोच

क्रिकेट टीम के कोच कबीर ख़ान का कहना है कि क्रिकेट ढ़ांचे की कमी के बावजूद टीम ने विदेशों में सफलता हासिल की और इससे अफ़ग़ान युवाओं को प्रेरणा मिली.

उनका कहना था,'' वे किसी भी परिस्थिति में खेलना चाहते हैं.''

क़बीर ख़ान का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान के कई बड़े प्रांतों में क्रिकेट खेली जा रही है और वहाँ 200 से अधिक क्लब पंजीकृत हैं.

उनका कहना था,'' समस्या सुविधाओं की है, वहाँ बहुत सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं. सुविधाओं के लिए उन्हें या तो पाकिस्तान अथवा भारत या फिर श्रीलंका पर निर्भर रहना पड़ता है.''

यदि अफ़ग़ानिस्तान की टीम विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत अथवा इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ खेल सकी तो इससे अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट को भारी प्रोत्साहन मिलेगा.

लेकिन इसके लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम कई बड़ी बाधाओं को पार करना होगा.

अफ़ग़ान क्रिकेटरक्रिकेट का नशा
अफ़ग़ानिस्तान में युवाओं के बीच क्रिकेट की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है.
अफ़ग़ानिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम भारत में अफ़ग़ान खिलाड़ी
अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम पंजाब में अभ्यास कर रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़-अफ़ग़ानिस्तान खेलेंगे
30 जून, 2003 | खेल की दुनिया
'फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने शरण माँगी'
10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>