BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जनवरी, 2004 को 00:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी भारत में

अफ़ग़ानिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम
अफ़ग़ानिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम मोहाली में अभ्यास कर रही है

इन दिनों अफ़ग़ानिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम भारत में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल में धार लाने का प्रयास कर रही है.

अफ़गानिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की ये टीम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मोहाली मैदान में अभ्यास कर रही है.

चंडीगढ़ के पास स्थित ये क्रिकेट स्टेडियम बेहतरीन स्टेडियमों में से एक गिना जाता है.

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट कोच ताज मलिक और युवा खिलाड़ी इस प्रशिक्षण से उत्साहित हैं.

सत्रह साल से कम उम्र के ये खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के हैदराबाद शहर में आयोजित 17 वर्ष की कम उम्र के युवाओं के एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं.

कप्तान मोहम्मद नबी और एसोसिएशन के प्रमुख अल्लाह दाद नूरी
अफग़ानिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद नबी और एसोसिएशन के प्रमुख अल्लाह दाद नूरी

कप्तान मोहम्मद नबी के नेतृत्व में इस टीम का ये प्रशिक्षिण कार्यक्रम लंदन स्थित वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की सहायता के कारण संभव हो पाया है.

वर्ल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की कुछ खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए मुंबई और लंदन भेजने की भी योजना है.

बाद में ऐसे प्रशिक्षण शिविर अफ़ग़ानिस्तान में आयोजित किए जाएँगे.

इस टीम ने रविवार को एक स्थानीय टीम को हराया और इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अल्लाह दाद नूरी ने इन खिलाड़ियों को हिंदी फ़िल्म देखने की इजाज़त दे दी.

अफ़ग़ानिस्तान के इन खिलाड़ियों का कहना है कि सचिन तेंदुलकर और फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त उनके हीरो हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>