|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन 433 रन बनाने हैं
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट-पहली पारी: भारत- 705-7; पारी घोषित; ऑस्ट्रेलिया- 474; दूसरी पारी: भारत 211-2 पारी घोषित; ऑस्ट्रेलिया- 10-0 सिडनी टेस्ट में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 443 रन का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के नुक़सान पर 10 रन बना लिए हैं. हेडन एक और लैंगर चार रन पर खेल रहे हैं. भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 211 रन बनाकर घोषित कर दी. राहुल द्रविड़ 91 और सचिन तेंदुलकर 60 रन पर नाबाद रहे. भारत को पहली पारी के आधार पर 231 रनों की बढ़त हासिल हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 474 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को फ़ॉलोऑन बचाने के लिए 506 रन बनाने थे लेकिन भारत के कप्तान सौरभ गांगुली ने फ़ॉलोऑन न कराकर दोबारा बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट लेकर इतिहास रचा. सिडनी के मैदान पर पिछले सौ वर्षों में किसी ने एक पारी में आठ विकेट नहीं लिए हैं. भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा दो रन पर और वीरेंद्रर सहवाग 47 रन बना कर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई पारी इसके पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से साइमन कैटिच ने अपने जीवन का पहला शतक बनाया है और वो 125 पर कुंबले का शिकार बने. जेसन गिलस्पी 47 रन पर और ब्रेकन दो रन बना कर आउट हुए.
रविवार को सभी विकेट कुंबले ने ही चटकाए. इरफ़ान पठान को दो विकेट मिले हैं. चौथे दिन का खेल शुरू होते ही कुंबले फिर चमके और उन्होंने ब्रेट ली को शून्य के स्कोर पर आकाश चोपड़ा के हाथों कैच आउट करवा दिया. लेकिन बाद में कैटिच काफी देर तक एक छोर पर डटे रहे. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर के बीच महत्वपूर्ण 147 रन बने. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए. अपना आख़िरी टेस्ट खेल रहे कप्तान स्टीव वॉ 40 रन बनाकर इरफ़ान पठान के शिकार बने. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 705 रन बनाकर घोषित कर दी थी. ये भारत का टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक स्कोर है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||