|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कुंबले, पठान के कारण ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में
सिडनी टेस्ट में अनिल कुंबले की शानदार गेंदबाज़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भारी दबाव है. भारत के 705 रनों के जवाब में उसने 342 रन पर छह विकेट खो दिए हैं. अनिल कुंबले ने छह में से चार विकेट झटके. इरफ़ान पठान को दो विकेट मिले. साइमन कैटिच 51 और ब्रेट ली बिना कोई रन बनाए खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को फोलाऑन बचाने के लिए 506 रन बनाने हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 705 रन बनाकर घोषित कर दी. ये भारत का टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक स्कोर है. इसके पहले भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 676 रनों का स्कोर किया था.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर के बीच महत्वपूर्ण 147 रन बने. लैंगर ने शानदार शतक पूरा किया. मैथ्यू हेडन पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें 67 रन पर अनिल कुंबले ने आउट किया. जस्टिन लैंगर ने अपना शतक पूरा कर लिया और उन्हें 117 रनों पर कुंबले ने आउट किया. लैंगर 117 और रिकी पॉटिंग 25 रनों पर कुंबले का शिकार बने. डेमियन मार्टिन सात रन पर आउट हुए. अपना आख़िरी टेस्ट खेल रहे कप्तान स्टीव वॉ 40 रन बनाकर पठान के शिकार बने. एडम गिलक्रिस्ट भी ज़्यादा देर नहीं टिक सके और छह रन बनाकर पठान की गेंद पर बोल्ड हो गए. भारतीय पारी भारतीय पारी में सचिन तेंदुलकर अंत तक आउट नहीं हुए और उनका निजी स्कोर रहा 241 रन. ये किसी भी भारतीय का टेस्ट इतिहास में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.
इसके पहले वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कोलकाता में 281 रन बनाए थे. सचिन के अलावा इरफ़ान पठान 13 रन पर नाबाद रहे. तीसरे दिन आउट होने वाले खिलाड़ी रहे पार्थिव पटेल और अजित अगरकर. लेकिन पार्थिव पटेल ने 62 रनों की तेज़ पारी खेली. अगरकर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और जब वे दो रनों पर थे तो उन्हें ब्रेट ली ने बोल्ड कर दिया. ब्रेट ली ने 201 रन देकर चार विकेट लिए. किसी गेंदबाज़ के एक पारी में 200 से अधिक रन देने का ये भी एक रिकॉर्ड है. जेसन गिलेस्पी को तीन विकेट मिले. भारतीय पारी में वीवीएस लक्ष्मण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 178 रनों का व्यक्तिगत योगदान दिया. वीरेंद्र सहवाग ने 72 और आकाश चोपड़ा ने 45 रन बनाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||