|
तीसरे टेस्ट में भारत की कमज़ोर शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुक्रवार से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी की बल्लेबाज़ी करते हुए अपने दो अहम विकेट खो दिए हैं. भारत की ओर से सहवाग और गंभीर वापस लौट चुके हैं. फिलहाल तेंदुलकर और द्रविड़ ने पारी संभाल रखी है. भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करने उतरे वीरेंदर सहवाग ने अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन तो किया पर 48 रनों के स्कोर पर मैकुलम के हाथों लपक लिए गए. दो रनों से अर्धशतक बनाने से चूके सहवाग के बाद ही गंभीर भी 23 रनों के स्कोर पर लौट गए हैं. अभी तक कुल 20 ओवरों का खेल हुआ है और भारत का स्कोर पहुँचा है 79 रन. शुक्रवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी का मौका दिया है. शुक्रवार का मैच वैलिंगटन के मैदान पर खेला जा रहा है. इससे पहले नेपियर में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत अपनी बल्लेबाज़ी की बदौलत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. न्यूज़ीलैंड के पहली पारी के विशाल स्कोर के कारण भारत को फ़ालोऑन करना पड़ा था. तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला में भारत ने पहला टेस्ट मैच जीत लिया था और इस तरह भारत अभी 1-0 से आगे चल रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ30 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नेपियर में गंभीर ने पारी को संभाला29 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया टेस्ट के लिए तैयार है धोनी की टीम17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पिच आँकने में ग़लती हुई: धोनी15 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'क्रिकेट बेल्जियम में ईजाद हुआ था' 05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया पहला वनडे भारत ने जीता03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम में बटलर भी28 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||