|
लक्ष्मण को आईसीसी रैंकिंग में जगह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर वीवीएस लक्ष्मण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में पहले 20 खिलाड़ियों में जगह बना ली है. लक्ष्मण ने छह स्थानों की छलांग लगाते हुए ताज़ा सूची में 15वां स्थान हासिल किया है. दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने दक्षिण अफ़्रीका के जैक कालिस, पाकिस्तान के दानिश कनेरिया और इंग्लैंड के मोंटी पनेसर को पीछे छोड़ते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 17वाँ स्थान बनाया है. लक्ष्मण ने इस टेस्ट मैच में शतक लगाया था जिसकी मदद से भारत इस मैच को ड्रॉ कराने सफल रहा था. भारत के पहली पारी के 305 रन में लक्ष्मण ने 76 रनों का योगदान दिया था और दूसरी पारी में नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी. दूसरी पारी में 137 रन की पारी खेलकर टीम को बचाने में अहम भूमिका निभानेवाले गौतम गंभीर पांचवीं रैंकिंग पर हैं. ये भारत की ओर से टॉप रैंकिंग है. भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग दो पायदान लुढ़ककर 17वें नंबर पर आ गए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अब भी वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल हैं. पाकिस्तान के यूनुस ख़ान दूसरे नंबर पर हैं और श्रीलंका के कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ30 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नेपियर में गंभीर ने पारी को संभाला29 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नेपियर टेस्ट में भारत को फ़ालोऑन28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया अब तक जारी है आईपीएल पर बहस28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का पहला मैच केपटाउन में27 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स में कई खिलाड़ी करेंगे कप्तानी25 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||