BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 अप्रैल, 2009 को 06:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लक्ष्मण को आईसीसी रैंकिंग में जगह
वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण ने अपने शानदार प्रदर्शन से रैंकिंग में बढ़ोत्तरी की है
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में शतक लगाकर वीवीएस लक्ष्मण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में पहले 20 खिलाड़ियों में जगह बना ली है.

लक्ष्मण ने छह स्थानों की छलांग लगाते हुए ताज़ा सूची में 15वां स्थान हासिल किया है.

दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने दक्षिण अफ़्रीका के जैक कालिस, पाकिस्तान के दानिश कनेरिया और इंग्लैंड के मोंटी पनेसर को पीछे छोड़ते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए 17वाँ स्थान बनाया है.

लक्ष्मण ने इस टेस्ट मैच में शतक लगाया था जिसकी मदद से भारत इस मैच को ड्रॉ कराने सफल रहा था.

भारत के पहली पारी के 305 रन में लक्ष्मण ने 76 रनों का योगदान दिया था और दूसरी पारी में नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी.

दूसरी पारी में 137 रन की पारी खेलकर टीम को बचाने में अहम भूमिका निभानेवाले गौतम गंभीर पांचवीं रैंकिंग पर हैं. ये भारत की ओर से टॉप रैंकिंग है.

भारत के कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग दो पायदान लुढ़ककर 17वें नंबर पर आ गए हैं.

बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अब भी वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल हैं.

पाकिस्तान के यूनुस ख़ान दूसरे नंबर पर हैं और श्रीलंका के कुमार संगकारा तीसरे स्थान पर हैं.

वीवीएस लक्ष्मणनेपियर टेस्ट ड्रॉ हुआ
नेपियर टेस्ट में फ़ोलोऑन के बावजूद भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा.
धोनी और सचिन तेंदुलकरऊँची उम्मीदों का दबाव
धोनी की मानें तो अपनी ही ऊँची उम्मीदों से दबाव में आ जाते हैं सीनियर्स.
वीवीएस लक्ष्मणलक्ष्मण का फ़ॉर्मूला
वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि आक्रामक खेल ही सफलता का फ़ॉर्मूला है.
इससे जुड़ी ख़बरें
लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ
30 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
नेपियर में गंभीर ने पारी को संभाला
29 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
नेपियर टेस्ट में भारत को फ़ालोऑन
28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
अब तक जारी है आईपीएल पर बहस
28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल का पहला मैच केपटाउन में
27 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>