BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 मार्च, 2009 को 12:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाइट राइडर्स में कई खिलाड़ी करेंगे कप्तानी
सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली पिछले सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे
आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में इस बार एक की बजाए कई खिलाड़ी कप्तानी करेंगे.

यानी अब सौरभ गांगुली टीम के एकमात्र कप्तान नहीं होंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुचनन ने कोलकाता में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कप्तान का भार गांगुली, वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल, न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकलम और ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज मिलकर संभालेंगे.

लेकिन बुचनन ने इस बात का खंडन किया कि ऐसा गांगुली को दरकिनार करने के लिए किया गया है.

उनका कहना था, "मेरी और सौरभ की लंबी बातचीत हुई और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि केवल एक कप्तान की कोई ज़रूरत नहीं है, इसलिए टीम का कोई निर्धारित कप्तान नहीं होगा. ये एक नया प्रयोग है, हम देखेंगे कि ये कैसे काम करता है".

बुचनन ने कहा, "मैं देखना चाहता हूँ कि टीम को अलग-अलग तरीकों से कैसे चलाया जा सकता है. हमारे पास सौरभ गांगुली, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम और ब्रैड हॉज जैसे काबिल खिलाड़ी हैं. फिर लक्ष्मी रतन शुक्ला भी हैं जो बंगाल के कप्तान हैं."

कोच का कहना था कि ये एक अलग तरह की सोच है हालांकि इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये सौरभ गांगुली को हाशिए पर करने की योजना का हिस्सा है.

सौरभ गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वे जल्द ही 37 वर्ष के हो जाएँगे.

इस पूरे फ़ैसले पर गांगुली ने कहा कि उनका असल काम मैदान पर जाकर रन बनाना और विकेट लेना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
दक्षिण अफ़्रीका में होगा आईपीएल
24 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
क्रिकेट से सौरभ गांगुली की विदाई
10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>