|
नाइट राइडर्स में कई खिलाड़ी करेंगे कप्तानी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में इस बार एक की बजाए कई खिलाड़ी कप्तानी करेंगे. यानी अब सौरभ गांगुली टीम के एकमात्र कप्तान नहीं होंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुचनन ने कोलकाता में एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कप्तान का भार गांगुली, वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल, न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकलम और ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज मिलकर संभालेंगे. लेकिन बुचनन ने इस बात का खंडन किया कि ऐसा गांगुली को दरकिनार करने के लिए किया गया है. उनका कहना था, "मेरी और सौरभ की लंबी बातचीत हुई और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि केवल एक कप्तान की कोई ज़रूरत नहीं है, इसलिए टीम का कोई निर्धारित कप्तान नहीं होगा. ये एक नया प्रयोग है, हम देखेंगे कि ये कैसे काम करता है". बुचनन ने कहा, "मैं देखना चाहता हूँ कि टीम को अलग-अलग तरीकों से कैसे चलाया जा सकता है. हमारे पास सौरभ गांगुली, क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकलम और ब्रैड हॉज जैसे काबिल खिलाड़ी हैं. फिर लक्ष्मी रतन शुक्ला भी हैं जो बंगाल के कप्तान हैं." कोच का कहना था कि ये एक अलग तरह की सोच है हालांकि इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये सौरभ गांगुली को हाशिए पर करने की योजना का हिस्सा है. सौरभ गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वे जल्द ही 37 वर्ष के हो जाएँगे. इस पूरे फ़ैसले पर गांगुली ने कहा कि उनका असल काम मैदान पर जाकर रन बनाना और विकेट लेना है. | इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका में होगा आईपीएल24 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिकेट से सौरभ गांगुली की विदाई10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||