BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 मार्च, 2009 को 14:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका में होगा आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन दक्षिण अफ़्रीका में होगा

भारतीय प्रीमियर लीग का आयोजन 18 अप्रैल से दक्षिण अफ़्रीका में होगा. आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने इस बात की पुष्टि की है.

सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए इसे भारत से बाहर करवाने का फ़ैसला लिया गया था. नए मेज़बान के तौर पर दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के बारे में विचार चल रहा था.

पर्थ, केप टाउन, प्रिटोरिया और डरबन समेत छह जगहों पर कुल मिलाकर 59 मैच खेले जाएँगे.

ललित मोदी ने कहा, "दक्षिण अफ़्रीका के लोग ट्वेन्टी-20 मैच ख़ूब पसंद करते हैं और यहाँ ट्वेन्टी-20 विश्व कप का सफल आयोजन भी हुआ था. ये दोनों बातें दक्षिण अफ़्रीका के पक्ष में गईं. लेकिन जो बात सबसे ज़्यादा पक्ष में गई है वो रहा यहाँ का मौसम. इंग्गैंड की तुलना में दक्षिण अफ़्रीका में मौसम ज़्यादा माकूल है."

 दक्षिण अफ़्रीका के लोग ट्वेन्टी-20 मैच ख़ूब पसंद करते हैं और यहाँ ट्वेन्टी-20 विश्व कप का सफल आयोजन भी हुआ था. ये दोनों बातें दक्षिण अफ़्रीका के पक्ष में गईं. लेकिन जो बात सबसे ज़्यादा पक्ष में गई है वो रहा यहाँ का मौसम. इंग्गैंड की तुलना में दक्षिण अफ़्रीका में मौसम ज़्यादा माकूल है
ललित मोदी

वहीं क्रिकेट साउथ अफ़्रीका के मुख्य कार्यकारी मजोला ने कहा, ये क्रिकेट बोर्ड और दक्षिण अफ़्रीका के लिए अच्छी बात है कि उसमें भरोसा जताया गया है कि वो बड़ी प्रतियोगिता आयोजित कर सकता है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन ललित मोदी सोमवार की रात से दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर निकले थे.

इंग्लैंड पिछड़ा

भारत सरकार और कई राज्य सरकारों ने चुनाव के समय आईपीएल मैचों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई थी. इसी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के मैच देश से बाहर करवाने का फ़ैसला किया है.

पहले इंग्लैंड को आईपीएल के लिए पहली पसंद माना जा रहा था. लेकिन फिर ये तर्क दिया गया कि वहाँ का मौसम अनुकूल नहीं है और इस समय दर्शकों का टोटा पड़ सकता है.

अप्रैल से ही इंग्लैंड में क्रिकेट का मौसम शुरु होता है और इस समय वहाँ अभी स्कूल चल रहे हैं और लोगों की छुट्टियाँ शुरु नहीं हुई हैं.

वहीं दक्षिण अफ़्रीका में न सिर्फ़ अप्रैल-मई में मौसम अच्छा रहता है बल्कि भारत और वहाँ के समय में भी ज़्यादा अंतर नहीं है. दक्षिण अफ़्रीका में आईपीएल आयोजित करवाने का ख़र्च भी कम आएगा.

टीवी प्रसारण अधिकार के मामले में भी दक्षिण अफ़्रीका में स्थिति स्पष्ट है. आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच दोनों का अधिकार सुपरसपोर्ट के पास है जबकि इंग्लैंड में स्थिति जटिल है.

सचिन तेंदुलकर (फ़ाइल फ़ोटो)'समर्थकों को खलेगा'
सचिन तेंदुलकर आईपीएल को देश के बाहर कराने के फ़ैसले से निराश हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल बाहर जाने से सचिन निराश
23 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल रद्द नहीं होने से आयोजक ख़ुश
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
द्रविड़ की जगह पीटरसन कप्तान होंगे
21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>