BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 मार्च, 2009 को 18:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ की जगह पीटरसन कप्तान होंगे
द्रविड़
राहलु द्रविड़ इस साल आईपीएल मैचों में भी नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स का नया कप्तान घोषित किया गया है.

वो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. द्रविड़ निजी कारणों से इस वर्ष आईपीएल मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

पिछले साल आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन ख़राब रहा था और राहुल द्रविड़ भी बल्ले से जौहर दिखाने में नाकाम रहे.

टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद राहुल की कप्तानी और उनकी बैटिंग स्टाइल की काफ़ी आलोचना हुई थी.

 ये फ़ैसला राहुल के साथ विस्तार से चर्चा के बाद लिया गया है और बता दूँ कि ऐसा करना आसान नहीं था
विजय माल्या

रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या ने शनिवार को पीटरसन को कप्तान बनाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला द्रविड़ से सलाह मशविरा के बाद ही किया गया है. अभी राहुल द्रविड़ न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में हैं.

राहुल द्रविड़ की पत्नी गर्भवती हैं और इसी कारण वो इस वर्ष आईपीएल मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

माल्या ने बताया कि पीटरसन अप्रैल के आख़िर तक कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे और उसके बाद टीम की बागडोर जैक कैलिस के हाथों में होगी क्योंकि पीटरसन तब इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

द्रविड़ को कप्तानी से हटाने पर माल्या का कहना था, "ये फ़ैसला राहुल के साथ विस्तार से चर्चा के बाद लिया गया है और बता दूँ कि ऐसा करना आसान नहीं था."

उन्होंने कहा, "हमारी टीम में प्रतिभा और अनुभव की कमी नहीं हैं और छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं या पहले कप्तानी कर चुके हैं."

भारतीय टीमतैंतीस साल बाद
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को हैमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से मात दी.
आईपीएलदोराहे पर सरकार
सुरक्षा से समझौता न देश के हित में होगा और न क्रिकेट के.
आईपीएल लोगो'चुनाव बाद हों मैच'
महाराष्ट्र पुलिस के प्रमुख का कहना है आईपीएल के मैच चुनाव के बाद होने चाहिए.
आईपीएलउलझा है आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>