|
द्रविड़ की जगह पीटरसन कप्तान होंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल के दूसरे सत्र के लिए बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स का नया कप्तान घोषित किया गया है. वो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. द्रविड़ निजी कारणों से इस वर्ष आईपीएल मैचों में नहीं खेल पाएंगे. पिछले साल आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स का प्रदर्शन ख़राब रहा था और राहुल द्रविड़ भी बल्ले से जौहर दिखाने में नाकाम रहे. टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद राहुल की कप्तानी और उनकी बैटिंग स्टाइल की काफ़ी आलोचना हुई थी. रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या ने शनिवार को पीटरसन को कप्तान बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये फ़ैसला द्रविड़ से सलाह मशविरा के बाद ही किया गया है. अभी राहुल द्रविड़ न्यूज़ीलैंड के दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में हैं. राहुल द्रविड़ की पत्नी गर्भवती हैं और इसी कारण वो इस वर्ष आईपीएल मैचों में नहीं खेल पाएंगे. माल्या ने बताया कि पीटरसन अप्रैल के आख़िर तक कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगे और उसके बाद टीम की बागडोर जैक कैलिस के हाथों में होगी क्योंकि पीटरसन तब इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ जाएंगे. द्रविड़ को कप्तानी से हटाने पर माल्या का कहना था, "ये फ़ैसला राहुल के साथ विस्तार से चर्चा के बाद लिया गया है और बता दूँ कि ऐसा करना आसान नहीं था." उन्होंने कहा, "हमारी टीम में प्रतिभा और अनुभव की कमी नहीं हैं और छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं या पहले कप्तानी कर चुके हैं." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||