|
आईपीएल को लेकर अब भी असमंजस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर अब भी असमंजस बरकरार है. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गृह मंत्रालय को तीसरी बार नया कार्यक्रम सौंपा. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आईपीएल का नया कार्यक्रम मिल गया है और इस पर राज्यों की राय मांगी जा रही है. इसके पहले गृह मंत्रालय ने दो टूक कह दिया था कि चुनाव के दौरान न तो अर्धसैनिक बल मुहैया कराए जा सकते हैं और न ही राज्य पुलिस को छूट दी जा सकती है. आईपीएल पर मंडरा रहे ख़तरे को टालने के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश सरकारों ने थोड़ी राहत दी है. ख़बरें हैं कि बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को भेजे कार्यक्रम में जयपुर के मैच अहमदाबाद और दिल्ली के मैच धर्मशाला में करवाने की बात कही है. चुनाव बनाम आईपीएल उल्लेखनीय है कि कई राज्यों ने मैचों की तारीख़ को लेकर अपनी आपत्ति जताई है क्योंकि आईपीएल की संशोधित तारीख़ें भी आम चुनावों से टकरा रही हैं और कई राज्य सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में हाथ खड़े कर दिए हैं. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक और राजस्थान ने केंद्र से कह रखा है कि आईपीएल मैचों की तारीख़ों में संसोधन किया जाए या फिर केंद्र सरकार अर्धसैनिक बल मुहैया कराए. राज्य सरकारों का कहना है कि मतदान के बाद के मैचौं के लिए वे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को तैयार हैं. ऐसे में आईपीएल मैचों तारीख़ों पर अब भी असमंजस बरकरार है. आईपीएल के मैच अप्रैल और मई में होने हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल के आयोजकों को लगा झटका13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||