|
चुनाव के बाद हों मैचः महाराष्ट्र पुलिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तारीख़ों को लेकर चल रहे विवाद में एक और पेंच सामने आया है, महाराष्ट्र पुलिस ने लोकसभा चुनाव के दौरान मैच न करवाने की सलाह दी है. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि अगर क्रिकेट मैच और चुनाव एक साथ होंगे तो सुरक्षा को लेकर दबाव बहुत बढ़ जाएगा. राज्य के पुलिस महानिदेशक सुप्रभात चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिसकर्मी चुनाव में व्यस्त रहेंगे इसलिए बेहतर यही होगा कि आईपीएल के मैचों की तारीख़ चुनाव के बाद रखी जाए. उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त दबाव डालने का कोई मतलब नहीं है, वे चुनाव के दौरान वैसे ही बहुत व्यस्त होंगे, ये लोग क़ानून व्यवस्था के बंदोबस्त में पूरी तरह जुटे होंगे, यह बहुत चुनौती भरी ज़िम्मेदारी है." चक्रवर्ती ने कहा, "मेरा खयाल है कि मैच 30 अप्रैल के बाद भी हो सकते हैं जब महाराष्ट्र में चुनाव हो चुके होंगे. मतदान के कुछ दिन के अंतराल के बाद मैच होंगे तो ठीक रहेगा, ये मेरी व्यक्तिगत राय है." आईपीएल के आयोजकों को महाराष्ट्र पुलिस के प्रमुख की ओर से आए बयान से झटका ज़रूर लगा होगा क्योंकि राज्य में कुल 18 मैच होने वाले हैं जिनमें से 14 मुंबई में खेले जाने हैं. बोर्ड का रुख़ आईपीएल के प्रमुख ललित मोदी ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, टूर्नामेंट के निर्देशक नीरज मल्होत्रा ने कहा कि कुछ ट्वेन्टी-20 मैच महाराष्ट्र से हटाए जा सकते हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "हम इस पर काम कर रहे हैं, हमें कहा गया है कि हम वहाँ 18 मैच नहीं करा सकते हैं, हम नया कार्यक्रम तैयार करने में लगे हुए हैं, इस सप्ताहांत तक नया कार्यक्रम आ जाएगा." मल्होत्रा ने कहा, "यह बहुत मुश्किल है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं, हम चुनाव ख़त्म होने तक रुक नहीं सकते क्योंकि जून में ट्वेन्टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है इसलिए खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएँगे." गृह मंत्रालय से अनुमति लेने के लिए आईपीएल के आयोजक अपने कार्यक्रम को पहले ही तीन बार बदल चुके हैं. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि देश के सुरक्षा बलों के चुनाव पहली प्राथमिकता है इसलिए आयोजकों को एक बार फिर सोच लेना चाहिए कि क्या वे चुनाव के दौरान ही मैच कराना चाहते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल के आयोजकों को लगा झटका13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'मतगणना को छोड़, बाक़ी दिन मैच होंगे'06 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया कितना नुक़सान हो सकता है क्रिकेट को...05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की शुरुआत जयपुर से होगी'23 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||