|
आईपीएल बाहर जाने से सचिन निराश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को देश के बाहर स्थानांतरित करने के बीसीसीआई के फ़ैसले से निराश हैं. न्यूज़ीलैंड के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा, '' यह निराशाजनक है कि आईपीएल को देश के बाहर कराया जा रहा है. निश्चित रूप से समर्थकों की इसकी कमी खलेगी.'' उनका कहना था,'' बेशक भारतीय जनता को आईपीएल का भारत में होना अच्छा लगता. कुछ कारणों से ये मुश्किल है. मुझे पूरा यकीन है कि अधिकारियों ने ऐसा करने का प्रयास किया होगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यही कारण है कि यह भारत में नहीं हो रहा.'' सचिन तेंदुलकर ने कहा, '' यह फ़ैसला उम्मीद के विपरीत नहीं है क्योंकि आईपीएल की तारीख़ें आम चुनाव के साथ टकरा रही थीं.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले सत्र की तरह ही दूसरे सत्र में भी रोमांच देखने को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर कराने की घोषणा रविवार को बीसीसीआई ने की थी. हालाँकि आयोजन के नए जगह को लेकर अभी कोई फ़ैसला नहीं किया गया है. बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे सत्र के आयोजन को लेकर दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से संपर्क में हैं. इधर किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान युवराज सिंह ने कहा,'' हालांकि मैं फ़ैसले से निराश हूँ लेकिन हम क्रिकेट बोर्ड के फ़ैसले के साथ हैं.'' उन्होंने कहा, '' यह दुखद है कि आईपीएल भारत में नहीं होगा लेकिन हमें इसे मानना होगा क्योंकि यह क्रिकेट बोर्ड का फ़ैसला है.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल के आयोजन पर ईसीबी से चर्चा 23 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बीसीसीआई दक्षिण अफ़्रीका के संपर्क में22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल रद्द नहीं होने से आयोजक ख़ुश22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया चुनाव के बाद हों मैचः महाराष्ट्र पुलिस20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल को लेकर अब भी असमंजस17 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||