BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 मार्च, 2009 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईपीएल रद्द नहीं होने से आयोजक ख़ुश
ललित मोदी
आईपीएल सीज़न दो के मैच भारत में टीवी पर ही देखे जाएंगे

आईपीएल के सीज़न दो को भारत से बाहर कराए जाने पर कोलकता नाइट राईडर्स के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि क्रिकेट और चुनाव में चुनाव को प्राथमिकता दी गई है.

उन्होंने कहा, "हमारी गलियों में क्रिकेट की धूम तो कम होगी लेकिन चुनाव की धूम तो देश में रहेगी ही. हमने आयोजकों से गुज़ारिश की है कि हमारी टीम का मैच छुट्टियों के दिन रखें ताकि बच्चे भी हमारी टीम का मैच देख सकें."

आपीएल आयुक्त ललित मोदी ने कहा," सिर्फ़ एक प्रतिशत लोग स्टेडियम में मैच देखते हैं. हमें बहुत अफ़सोस है कि इस बार हम उनके लिए मैच आयोजित नहीं कर सके लेकिन हम सुनिश्चत करते हैं कि क्रिकेट प्रेमी टीवी पर मैच देखेंगे. "

एक सवाल के जवाब में ललित मोदी ने कहा कि फ़ाइनल और सेमी फ़ाइनल को भारत में नहीं लाया जा सकता और मैच किसी एक ही देश में कराए जाएंगे.

किंग्स एलेवन पंजाब की मालिक प्रिती ज़िंटा ने कहा कि देश में चुनाव पहली प्राथमिकता हैं और हम लोगों ने इसका ख़्याल रखा है.

मैच को चार बजे और आठ बजे शाम को देखा जा सकता है.

कुछ और मालिकों की राय

शाहरुख़
शाहरुख़ ख़ान ने कहा कि मैच की बज़ इस बार कम होगी लेकिन चुनाव की बज़ तो रहे गी

विजय माल्या ने कहा कि रॉयल चैलेंजर बंगलौर टीम के मालिक और कर्नाटक क्रिकेट के सदस्य होने की हैसियत से उन्हें ख़ुशी है कि आईपीएल होने जा रहा है.

माल्या ने कहा कि बीसीसीआई और आईपीएल आयोजकों ने सुनिश्चित किया है कि फ़्रैंचाईज़ीज़ को नुक़सान न हो.

उन्होंने कहा कि सारे फ़्रैंचाईज़ी बिना किसी अपवाद के विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के होने से काफ़ी ख़ुश है.

माल्या ने कहा, "चुनाव और क्रिकेट का टकराव अफ़सोसनाक है. लेकिन ख़ुशी की यह बात है कि क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है."

मुंबई इंडियन की नीता अंबानी ने बताया, "जब बात यहां तक पहुंच गई थी कि या तो टूर्नामेंट को रद्द कर दिया जाए या फिर दूसरी जगह शिफ़्ट करके आयोजित किया जाए तो हम लोगों ने इसके आयोजन को ही बेहतर जाना."

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई अगले 24 घंटों में सारी टीमों को सूचित करेगी कि मैच कहां होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजर जॉय भट्टाचार्या और कोच जॉन बुचानन ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से फ़्रैंचाइज़ी को नुक़सान से बचाया जा सकेगा.

राजनीति प्रतिक्रियाएं

लालू यादव
लालू यादव क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं और विदेश में मैच के आयोजन से ख़ुश हैं

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आईपीएल का विदेश में होना अच्छी बात है.

एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाहर आयोजित करने में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है, चुनाव के कारण ऐसा फ़ैसला लिया गया है.

उन्होंने कहा कि इससे गाँव के लड़कों को विदेश जाने का मौक़ा मिलेगा और इसी बहाने वह विदेश तो घूम लेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता विरप्पा मोयली ने कहा कि आईपीएल के बाहर होने में कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्यों के ज़िम्मे आइपीएल मैचों में सुरक्षा प्रदान करना था और चुनाव के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल को लेकर आपात बैठक
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'
16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल पर फ़ैसला अधर में
05 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
ललित मोदी राजस्थान में चुनाव हारे
01 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>