|
आईपीएल के आयोजन पर ईसीबी से चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के क्रिकेट प्रशासकों का कहना है कि यदि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आयोजन करने का मौक़ा मिलता है तो उन्हें ऐसा करने में ख़ुशी होगी. ग़ौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारी इसी हफ़्ते आईपीएल के अधिकारियों के साथ इस संभावना पर बातचीत करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक में आईपीएल टूर्नांमेंट भारत के बाहर किसी अन्य देश में कराने का फ़ैसला किया था. बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मुंबई में आयोजित बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश सरकारों के रुख़ के बाद इसका भारत में आयोजन संभव नहीं इसलिए इसे केवल इस साल बाहर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. भारत में आम चुनावों के कारण केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इससे पहले आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा का मुद्दा उठाया था. पाकिस्तान में हाल में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले और भारत में मुंबई हमलों के बाद दक्षिण एशियाई देशों में खिलाड़ियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गया है. 'चर्चा हुई है और जारी रहेगी' इस बुधवार या गुरुवार को ईसीबी के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियर लंदन में इस विषय पर चर्चा करने पहुँचेंगे. उनका कहना था, "हमने पिछले 36 घंटे में आईपीएल के साथ इस विषय पर चर्चा का सिलसिला शुरु किया है और इस सप्ताह आने वाले दिनों में हम इस चर्चा को जारी रखेंगे. हफ़्ते के अंत में हम अपने बोर्ड को इस दौरान हुई चर्चा के बारे में रिपोर्ट देंगे." ईसीबी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि 10 अप्रैल और 24 मई के बीच होने वाले 59 आईपीएल मैचों के लिए वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के समय में बदलाव नहीं करेंगे. ग़ौरतलब है कि आईपीएल के भारतीय आयोजक दक्षिण अफ़्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में ये मैच कराने की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई दक्षिण अफ़्रीका के संपर्क में22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल रद्द नहीं होने से आयोजक ख़ुश22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल को लेकर आपात बैठक22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया 'आईपीएल की तारीख़ों पर फ़ैसला नहीं'16 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||