BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 मार्च, 2009 को 12:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीसीसीआई दक्षिण अफ़्रीका के संपर्क में
आईपीएल
बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से आईपीएल टूर्नांमेंट भारत के बाहर कराने का फ़ैसला किया है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के दूसरे सत्र के आयोजन के लिए दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया है.

दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को कहा कि आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर उससे संपर्क किया है.

दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेराल्ड मजोला ने बताया, "भारत से बाहर आईपीएल के आयोजन के लिए जिन देशों पर विचार किया जा रहा है उनमें से एक दक्षिण अफ़्रीका भी है. आज सुबह हमसे आधिकारिक रूप से इस संबंध में संपर्क किया गया."

उन्होंने बताया, "हमें नहीं पता कि आईपीएल की मेज़बानी के लिए और कौन से देशों के बारे में विचार किया जा रहा है. इस बारे में हमें कुछ कहना भी नहीं है."

'एक बड़ी उपलब्धि'

माजोल ने बताया, "हम इस बारे में आईपीएल के अधिकारियों से विस्तार में बात करने के लिए उत्सुक हैं. दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट बोर्ड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. प्रबंधन क्षमता और मूलभूत सुविधाओं की वजह से हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ा आयोजन करने को कहा गया है."

 भारत से बाहर आईपीएल के आयोजन के लिए जिन देशों पर विचार किया जा रहा है उनमें से एक दक्षिण अफ़्रीका भी है. आज सुबह हमसे आधिकारिक तौर पर इस संबंध में संपर्क किया गया
गेराल्ड मजोला, दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी इस वर्ष 2009 में होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन का आग्रह दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट बोर्ड से किया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक में आईपीएल टूर्नांमेंट भारत के बाहर किसी अन्य देश में कराने का फ़ैसला किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल रद्द नहीं होने से आयोजक ख़ुश
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल को लेकर आपात बैठक
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
द्रविड़ की जगह पीटरसन कप्तान होंगे
21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>