BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अप्रैल, 2009 को 00:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक बेहतरीन इंटरटेनर हैं सहवाग

वीरेंदर सहवाग
सहवाग ने बल्लेबाज़ी का व्याकरण ख़ुद गढ़ा है
छक्के लगाने की कोशिश में दो बार वीरेंदर सहवाग सस्ते में क्या आउट हुए कुछ लोगों को अचानक लगने लगा कि वे एक ग़ैरज़िम्मेदार बल्लेबाज़ हैं.

जब उनके जैसा बल्लेबाज़ गुड लेंथ गेंदों पर भी अपने अनूठे अंदाज़ में स्ट्रोक लगाता था तो लोग कहत थे कि यह एक जीनियस का स्ट्रोक है, वहीं उन्हें अब इस बात को लेकर कटघरे में खड़ा किया जा रहा है कि वे एक ग़ैरज़िम्मेदार बल्लेबाज़ हैं जो टीम की हितों का ख़्याल नहीं रखते.

कितनी हास्यास्पद बात है कि लोगों के विचार किस तरह एक अति से दूसरी तरफ़ रुख़ करते हैं. इसमें कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है जब हम देखते हैं कि लोग किस तरह सफलता को पूजते हैं.

हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब सफलता के मानी सिर्फ़ सौ प्रतिशत सफलता होती है, यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपका कोई मोल नहीं है.

यदि डॉन ब्रैडमैन आज के भारत में रह रहे होते तो उनकी आलोचना इस बात को लेकर की जाती कि वे 100 का औसत पाने में विफल रहे. उनकी क्षमता और उपलब्धि को लेकर उनकी प्रशंसा नहीं की जाती.

यदि हम थोड़ा ठहर कर सोचे तो पाएँगे कि सहवाग जैसों के भाग्य में ही यह लिखा है, जो तलवार की धार पर चलते हैं. उनके बारे में लोगों के विचार इसी तरह एक छोर से दूसरी छोर पर डोलते रहेंगे.

जिस दिन ये लोग कॉपीबुक से हटकर स्ट्रोक लगाते हैं और गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ाते हैं तो दुनिया कहती है कि वे एक जीनियस हैं.

वहीं जब वे बल्लेबाज़ी के व्याकरण को धता बताते हुए खेलते हैं और असफल हो जाते हैं तो उनको सलाह दी जाती है कि वे ज़िम्मेदारी से खेले और उनकी आलोचना की जाती है.

एक अलग रास्ता

जो लोग अपना रास्ता ख़ुद अख़्तियार करते हैं उनकी हम प्रशंसा करते हैं. परंपरा की लीक से हट कर चलना साधारण लोगों के बस की बात नहीं होती.

आप राहुल द्रविड़ की तरह रन बना सकते हैं जिनके पास बेहतरीन तकनीक है, जिसके सहारे वे धैर्य के साथ एक लंबी पारी खेल सकते हैं.

आप सचिन तेंदुलकर की तरह खेल कर भी रन बना सकते हैं जिनके पास बेहतरीन तकनीक के साथ साथ धैर्य और चुनौती स्वीकार करने की क्षमता भी है.

और आप वीरेंदर सहवाग की तरह भी खेल सकते हैं जिनके पास ऐसी तकनीक है जिससे वे ऐसे स्ट्रोक गढ़ते हैं कि गेदबाज़ बस भगवान से प्रार्थना करता रह जाए.

कहने की ज़रुरत नहीं है कि द्रविड़ के जैसा बल्लेबाज़ ज़्यादा रन बनाएँगे और उनका औसत भी सहवाग से ज़्यादा होगा.

सचिन जैसे खिलाड़ी, जिनके पास द्रविड़ जैसा तकनीक कौशल और सहवाग जैसा जज़्बा है और जो जानते हैं कि कब कौन सी विधि का इस्तेमाल सही होगा, महान हैं. उनके बारे में क्या लिखा जाए.

सहवाग अद्वितीय है. उनकी प्रतिभा इस बात में है कि वे इस मान्यता का मज़ाक उड़ाते हैं कि बल्लेबाज़ों की सफलता के लिए तकनीक का केंद्रीय महत्व है.

नया व्याकरण

उनकी प्रतिभा इस बात में भी है कि उन्होंने एक ऐसा रास्ता बनाया है जिसकी आप प्रंशसा तो करेंगे लेकिन उस पर चलने से डरेंगे.

उन्होंने अपनी तकनीक ख़ुद बनाई है, ख़ुद का व्याकरण रचा है जिसका उन्हें फ़ायदा भी मिला है.

जब सौ पूरा करने के लिए वे छक्का लगाते हैं तो हम कहते हैं कि हमें यह हमेशा याद रहेगा. और जब फिर से वैसा करने की कोशिश में बॉउण्ड्री पर लपक लिए जाते हैं, तब हमें सदमा पहुँचता है, हम सोचने लगते हैं कि क्या ऐसा जोखिम उचित था?

कभी कभी सफलता और असफलता की बेहद महीन रेखा एक जीनियस और मीडियोकर को अलग करती है.

सहवाग जिस तरह से बल्लेबाज़ी करते हैं यह रेखा बार बार धुँधली हो जाती है.

जब वे अच्छा खेलते हैं और मैच जीतवाते हैं, हम कहते हैं कि वे अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ है. जब वे असफल हो जाते हैं तो हमें लगता है कि उन्होंने मैच हरवा दिया और इस वजह से ही बावेला मचता है.

शायद दोष हमारा ही है जो नहीं जानते कि कैसे उनके होने का, वे जैसे हैं, सम्मान करें. वे एक बेहतरीन इंटरटेनर हैं.

सहवाग'आउट ऑफ़ कंट्रोल'
सहवाग के आक्रमक शॉट खेलकर आउट होने से वेंगसरकर है निराश.
सहवागसचिन से आगे सहवाग
वीरेंदर सहवाग आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12 वें स्थान पर पहुँच गए हैं.
वीरेंद्र सहवागगोल-मटोल मेरा गोलू
वीरेंद्र सहवाग की माँ से जानिए वीरू के बचपन की कुछ अंजानी बातें...
इससे जुड़ी ख़बरें
सहवाग ने तोड़ा अज़हर का रिकॉर्ड
11 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
अब तक जारी है आईपीएल पर बहस
28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
ये लड़ाई साख और सच की नहीं
14 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
चुनाव ज़रूरी है या आईपीएल
20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल के आयोजकों को लगा झटका
13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>