BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 अप्रैल, 2009 को 10:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में दस हज़ार रन भी बना चुके हैं
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. फ़ील्डर के तौर पर वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सोमवार को अपने 134वें टेस्ट मैच में जब द्रविड़ ने टिम मैकिनटॉंश का कैच लिया तो ये उनका 182वां कैच था. द्रविड़ ने 1996 में अपना टेस्ट करियर शुरु किया था.

इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ के नाम था.राहुल ने ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वेलिंगटन में हो रहे मैच के चौथे दिन हासिल किया.

36 वर्षीय द्रविड़ कैचों की संख्या में रिकी पोंटिंग( 148 कैच), जैक कालिस (147), महेला जयवर्धने (142) से काफ़ी आगे हैं.

पिछले वर्ष ही द्रविड़ टेस्ट मैचों में दस हज़ार रन बनाने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज़ बने थे.

उन्होंने टेस्ट मैचों में 26 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं और उन्हें लोग द वॉल की संज्ञा देते हैं.

वर्ष 2005 में द्रविड़ को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन सितंबर 2007 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की जिसमें से भारत ने आठ जीते, छह हारे और 11 ड्रॉ हुए. 79 वनडे मैचों में भी वे भारत के कप्तान रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत की पकड़ और हुई मज़बूत
06 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
द्रविड़ की जगह पीटरसन कप्तान होंगे
21 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
कमज़ोर नहीं हुई है 'दीवार' : गांगुली
14 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
द्रविड़ के दस हज़ार टेस्ट रन पूरे
29 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>