|
भारत की पकड़ और हुई मज़बूत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ और अधिक मज़बूत कर ली है. दूसरी पारी में भारत ने 434 रन बनाने के बाद न्यूज़ीलैड को जीत के लिए 617 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने चार विकेट खोकर 167 रन बना लिए हैं. चौथे दिन का खेल शुरु होने के समय धोनी और युवराज ने आगे खेलना शुरु किया और जब भारतीय पारी के सात विकेट 434 रनों पर गिरे तो धोनी ने पारी समाप्ति की घोषण कर दी. इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके पहले दो विकेट जल्दी गिर गए. पहला विकेट मैकिन्टोस का गिरा जिन्हें मात्र चार रन के स्कोर पर ज़हीर खान ने द्रविड़ के हाथों कैच कराया. इस कैच के साथ ही द्रविड़ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी हो गए. यह उनका 182 वां कैच था. उन्होंने मार्क वॉ का 181 कैचों के रिकार्ड को पार कर दिया है. न्यूज़ीलैंड का दूसरा विकेट फ्लिन का गिरा और उन्हें भी ज़हीर खान ने आउट किया. इसके बाद गपतिल और रॉस टेलर के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई लेकिन हरभजन ने गपतिल को 49 रनों के निज़ी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया. पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ चुके जेसी रायडर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उन्हें शून्य के स्कोर पर हरभजन ने आउट कर दिया. इस समय पिच पर रॉस टेलर ( 69) का साथ दे रहे हैं फ्रैंकलिन (26) रनों के साथ. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत यह मैच जीत सकता है लेकिन पांचवे दिन के खेल में सबसे बड़ी बाधा वर्षा की आ सकती है. पांचवे दिन मौसम के ख़राब होने की आशंका जताई गई है और अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए यह अच्छी ख़बर नहीं होगी. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||