BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अप्रैल, 2009 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विज़डन टेस्ट इलेवन के कप्तान बने धोनी
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी के अलावा विज़डन की ड्रीम टीम में भारत के चार खिलाड़ी शामिल हैं
क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली पत्रिका विज़डन ने अपनी ड्रीम टेस्ट इलेवन का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया है.

पत्रिका ने इस टीम में भारत के चार अन्य खिलाड़ियों को भी जगह दी है.

इस ड्रीम टीम में धोनी के अलावा जिन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है उनमें वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और ज़हीर ख़ान के नाम शामिल हैं.

वीरेंदर सहवाग को 2008 का दुनिया का अग्रणी खिलाड़ी चुना गया है.

उल्लेखनीय है कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम दुनिया की एक बेहतरीन टीम बनने की ओर अग्रसर है.

भारतीय टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड से सीरिज़ जीत चुकी है.

धोनी अपनी कप्तानी में खेले गए पहले सात टेस्ट मैचों को जीतने और दो को ड्रा कराने में सफल हुए हैं.

विश्लेषकों का मानना है कि न्यूज़ीलैंड में बेहतरीन खेल की वजह से भारत के पाँच खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित पत्रिका में जगह पाने में कामयाब हुए हैं.

भारत का दबदबा

विज़डन की ड्रीम इलेवन में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग और मिचिल जॉनसन, दक्षिण अफ़्रीका के ग्रैम स्मिथ और डेल स्टेन, वेस्टइंडीज़ के शिवनारायण चंद्रपॉल और इंग्लैंड के केविन पीटरसन शामिल हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, वेस्टइंडीज़ के इयान बिशप और न्यूज़ीलैंड के इयान स्मिथ इस टीम के चयनकर्ता थे.

विज़डन के संपादक स्काइलड बेरी ने कहा, " विज़डन ने अपनी 146वें संस्करण में दुनिया की चोटी की टीम को चुना है, टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना गया जो खेल का मौलिक प्रारूप है."

उन्होंने बताया, " विकेट कीपर और सातवें स्थान के लिए महेंद्र सिंह धोनी सबकी पसंद थे."

ग्रैम स्मिथ को इस ड्रीम टीम का उप कप्तान चुना गया है.

टीम इस प्रकार है

वीरेंद्र सहवाग (भारत), ग्रैम स्मिथ (दक्षिण अफ़्रीक़ा), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), सचिन तेंदुलकर (भारत), केविन पीटरसन (इंग्लैंड), शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज़), महेंद्र सिंह धोनी (भारत) , हरभजन सिंह (भारत), मिचिल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ़्रीक़ा) और ज़हीर ख़ान (भारत).

भारतीय क्रिकेट टीम'नंबर वन है भारत'
न्यूज़ीलैंड के कोच भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका से बेहतर मानते हैं.
ज़हीर खानविज़्डन सूची में ज़हीर
ज़हीर खान को विज़्डन ने साल के पाँच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में शामिल किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत ने न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती
07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
'बेहतरीन टीम भावना ने जीत दिलवाई'
07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
एक बेहतरीन इंटरटेनर हैं सहवाग
05 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल और आईसीएल के बीच सुलह?
03 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
लक्ष्मण को आईसीसी रैंकिंग में जगह
01 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
लक्ष्मण के शतक की बदौलत टेस्ट ड्रॉ
30 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल का पहला मैच केपटाउन में
27 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>