|
गावस्कर पर बरसे शाहरुख़ ख़ान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान ने टीम के कोच जॉन बुकानन के टीम में कई कप्तान रखने के सुझाव की आलोचना करने के लिए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को आड़े हाथों लिया है. शाहरुख़ ख़ान ने सुनील गावस्कर पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम उन्होंने ख़रीदी है और इसे जैसे चाहेंगे वैसे चलाएंगे. टीम के मैनेजर जॉन बुकानन ने आईपीएल के दूसरे सत्र के दौरान टीम में कई कप्तान रखने का सुझाव दिया था जिस पर काफ़ी हंगामा भी हुआ था. पत्रकारों से बातचीत में शाहरुख़ ने कहा, '' मैं गावस्कर का काफ़ी सम्मान करता हूँ. मैं गावस्कर, विश्वनाथ और कपिल देव के खेल को देखते हुए बड़ा हुआ हूँ.'' गावस्कर पर निशाना उनका कहना था,'' हम सभी उनका काफ़ी सम्मान करते हैं, लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि कृपया करके इस प्रयोग का मौका दें. अगर हम विफल होते हैं तो हम पारंपरिक तरीके पर लौट सकते हैं. मैंने इस टीम पर काफ़ी पैसे खर्च किए हैं. अगर आपको कोई समस्या है तो आप एक टीम ख़रीदें और उसे जैसे चाहें वैसे चलाएं.''
सुनील गावस्कर ने एक अख़बार में लिखे अपने कॉलम में कहा था कि बुकानन के अलग-अलग कप्तानों के विचार को ज़रूरत से ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. शाहरुख़ ने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट नया प्रारूप है और पिछली बार पारंपरिक तरीके से हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस बार बुकानन आईपीएल शुरू होने से पहले अभ्यास मैच में कई कप्तान रखेंगे और देखेंगे कि यह सफल होता है या नहीं. उनका कहना था कि इसको पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब ने भी आजमाने की कोशिश की थी. शाहरुख़ ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम पिछले साल के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स में कई खिलाड़ी करेंगे कप्तानी25 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्रिकेट के क़रीब ही रहेंगे गांगुली28 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया दादा ने नाइट राइडर्स को जीत दिलाई25 मई, 2008 | खेल की दुनिया कोलकाता टीम के खिलाड़ी होटल से बाहर13 मई, 2008 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की लगातार चौथी हार03 मई, 2008 | खेल की दुनिया आईपीएल मैच खेलते दिखेंगे शोएब अख़्तर04 मई, 2008 | खेल की दुनिया क्रिकेट पर भारी पड़ी बॉलीवुड की चकाचौंध19 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||