आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की पंजाब किंग्स पर जीत से क्या परेशान होंगे महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके?

राइली रूसो

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स के राइली रूसो ने बुधवार रात अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

उन्होंने सिर्फ़ 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बना दिए. उनके बल्ले से छह छक्के और छह चौके निकले. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली की टीम 213 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.

प्लेऑफ़ की रेस में बने रहने के लिए धर्मशाला के मैदान में बड़ी उम्मीद बांधकर उतरी पंजाब किंग्स टीम दिल्ली के इस स्कोर के आगे पस्त हो गई.

दिल्ली के हाथों मिली 15 रन की हार ने पंजाब के प्लेऑफ़ में पहुंचने का सपना लगभग तोड़ दिया है. यानी ख़ुद ट्रॉफ़ी की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम ने पंजाब की पार्टी भी ख़राब कर दी.

इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ख़ासे निराश दिखे. उन्हें पंजाब के गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों के साथ अपनी कप्तानी में भी ख़ामी नज़र आई.

पंजाब की इस हार ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी फ़िक्र बढ़ा दी होगी.

धोनी की टीम को आख़िरी लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ ही खेलना है. इसी मैच से तय होगा कि सीएसके के प्लेऑफ़ में पहुंचने की कितनी संभावना है.

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी हिंदी

प्लेऑफ़ की रेस में कहां है धोनी की सीएसके

  • धोनी की सीएसके ने अब तक 13 मैच खेले हैं और उनके खाते में 15 अंक हैं.
  • ये टीम अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर मौजूद गुजरात टाइटन्स के बाद दूसरे नंबर पर है.
बीबीसी हिंदी

लेकिन, अगर सीएसके को आख़िरी लीग मैच में दिल्ली के हाथों हार मिलती है तो कम से कम तीन टीमें धोनी की टीम से आगे निकल सकती हैं.

चेन्नई

इमेज स्रोत, Getty Images

प्लेऑफ़ की रेस

गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर चुकी है. बाकी तीन जगहों के लिए छह टीमों में मुक़ाबला है.

इनमें से चेन्नई समेत चार टीमें ऐसी हैं जो 16 या उससे ज़्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं.

कोई बड़ा उलटफेर न हो तो प्लेऑफ़ की असल रेस इन्हीं टीमों में मानी जा रही है.

लखनऊ

इमेज स्रोत, Getty Images

लखनऊ के पास कितने मौके

तीसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में 15 अंक हैं और इस टीम को आख़िरी मैच 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ कोलकाता में खेलना है. ये शनिवार का दूसरा मैच है.

केकेआर उन गिनी-चुनी टीमों में है जो घरेलू मैदान का फ़ायदा नहीं उठा सकी है. दूसरी तरफ़ मुंबई इंडियन्स को हराने के बाद लखनऊ का जोश आसमान पर है.

अगर दिल्ली के ख़िलाफ़ चेन्नई को हार मिली और लखनऊ ने केकेआर को हरा दिया तो ये टीम प्वाइंट टेबल में धोनी की टीम से आगे निकल जाएगी.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

मुंबई के पास कितने मौके

चौथे नंबर पर मुंबई इंडियन्स है. रोहित शर्मा की मुंबई टीम के खाते में 14 प्वाइंट हैं. मुंबई का आख़िरी मैच प्वाइंट टेबल में अंतिम पायदान पर मौजूद सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 21 मई को है.

मुंबई ने घरेलू मैदान में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है.

आख़िरी मैच में जीत मिली तो मुंबई के खाते में 16 प्वाइंट हो जाएंगे.

बैंगलोर

इमेज स्रोत, Getty Images

बैंगलोर के पास कितने मौके

प्लेऑफ़ की रेस में चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन के बड़े अंतर से हराया.

बैंगलोर को आज (गुरुवार को) सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेलना है. इस मैच में जीत मिली तो उनके खाते में 14 अंक हो जाएंगे.

बैंगलोर का आख़िरी मैच गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ घरेलू मैदान पर है. उस मैच में भी जीत मिली तो उनके खाते में 16 अंक हो जाएंगे.

हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की ज़्यादा दिलचस्पी आज (गुरुवार) के मैच में होगी. चेन्नई के सामने प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने का ख़तरा तभी होगा जब बैंगलोर की टीम हैदराबाद को हरा दे.

बैंगलोर को आख़िरी मैच 21 मई को खेलना है. जबकि चेन्नई और दिल्ली का मुक़ाबला 20 मई को है.

यानी अगर बैंगलोर ने हैदराबाद को हरा दिया तो चेन्नई को हर हाल में दिल्ली के ख़िलाफ़ जीत हासिल करनी होगी.

इसकी वजह ये है कि लखनऊ, मुंबई और बैंगलोर की टीमें अपने आख़िरी मैच चेन्नई और दिल्ली के बीच होने वाले मैच के बाद खेलेंगी और चेन्नई उन मैचों के नतीजों पर क़िस्मत के भरोसे रहने की बजाय सीधे प्लेऑफ़ में पहुंचना चाहेगी.

धोनी और डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Getty Images

सीएसके के लिए दिल्ली कैपिटल्स कितना बड़ा ख़तरा

दिल्ली और चेन्नई के बीच मौजूदा सीज़न में एक बार टक्कर हो चुकी है और वो मैच चेन्नई ने 27 रन से जीता था.

लेकिन, पिछली टक्कर चेन्नई में थी जहां धोनी की टीम को हराना आसान नहीं है. इस बार मुक़ाबला दिल्ली में है.

दिल्ली के पास जीत की लय होने का भी फ़ायदा है. दिल्ली ने पंजाब के ख़िलाफ़ फ़ील्डिंग अच्छी नहीं की, लेकिन बैटिंग और बॉलिंग के मोर्चे पर ये टीम इक्कीस साबित हुई.

'मैन ऑफ़ द मैच' चुने गए राइली रूसो ने अद्भुत पारी खेली. वहीं, प्लेइंग इलेवन में दोबारा लाए गए पृथ्वी शॉ ने भी भरोसे के साथ हाफ़ सेंचुरी जमाई.

लगातार रन बना रहे कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी पंजाब के ख़िलाफ़ धर्मशाला में अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.

गेंदबाज़ी में ख़लील अहमद और ईशांत शर्मा की पेस बॉलिंग की जोड़ी अच्छी लय में दिख रही है. ख़लील किफ़ायती हैं और ईशांत शुरुआत में टीम को कामयाबी दिला रहे हैं.

अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी भी विरोधियों को परेशान करने का दम रखती है. पंजाब के ख़िलाफ़ एनरिक नोकिया ने भी गेंदबाज़ी के मोर्चे को मज़बूती दी.

दिल्ली

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी हिंदी

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

  • दिल्ली ने पंजाब पर 15 रन से जीत हासिल की
  • दिल्ली कैपिटल्स-213/2 (20 ओवर) राइली रूसो- नाबाद 82 रन, सैम करन 2/36
  • पंजाब किंग्स- 198/ 8 (20 ओवर), लियम लिविंगस्टोन-94 रन, एनरिक नोकिया-2/36
  • राइली रूसो 'मैन ऑफ़ द मैच'
बीबीसी हिंदी
दिल्ली ईशांत और वॉर्नर

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली की ज़ोरदार वापसी

दिल्ली प्लेऑफ़ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है. लेकिन इस टीम से जुड़ा एक आंकड़ा चेन्नई और उसके कप्तान धोनी को परेशान कर रहा होगा.

दिल्ली ने पिछले आठ में से पांच मैच जीते हैं. टूर्नामेंट में सबसे ख़राब शुरुआत करने वाली दिल्ली टीम अब अपनी साख के लिए खेलती दिख रही है.

दिल्ली ने जिन पांच टीमों को मात दी है, उनमें टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स शामिल हैं.

धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

चेन्नई का पिछले आठ मैचों का रिकॉर्ड

चेन्नई के पिछले आठ मैचों की बात करें तो इस टीम ने इनमें से चार मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच बेनतीजा रहा है.

घरेलू मैदान पर खेले गए आख़िरी मैच में चेन्नई को कोलकाता के हाथों हार झेलनी पड़ी. यानी धोनी की टीम के पास फ़िलहाल जीत की लय नहीं है.

कोलकाता के ख़िलाफ़ मैच में चेन्नई के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 144 रन बनाए और कोलकाता ने नौ गेंद बाकी रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि ये पिच 180 रन के स्कोर वाली थी. धोनी ने माना कि पिच को पढ़ने में ग़लती उनसे भी हुई.

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर कप्तानी के मोर्चे पर धोनी जैसे करिश्माई नहीं माने जाते, लेकिन घरेलू पिच का मिज़ाज वो बख़ूबी समझते हैं.

दिल्ली प्लेऑफ़ की रेस से बाहर है, ऐसे में हर हाल में जीत हासिल करने का दबाव चेन्नई पर होगा.

और धोनी को दूसरी ख़ामियों को दुरुस्त करने के साथ इस दबाव का तोड़ भी खोजना होगा.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)