सुनील गावस्कर की शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ़, क्या कहता है ये लम्हा

महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

ये तस्वीर क्या बयान करती है?

मानो सुनील गावस्कर की फ़रमाइश पर महेंद्र सिंह धोनी ने उनके दिल के क़रीब अपना नाम लिख दिया हो.

ये महज़ एक 'फ़ैन मोमेंट' नहीं है. ये पूरी कहानी है और इसे शायद यही दो खिलाड़ी लिख सकते थे.

सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले और महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले के साथ अपने दस्तानों और कप्तानी के ज़रिए कामयाबी की अनगिनत दास्तां लिखी हैं. इनमें से कई अमर हैं.

रविवार रात जब ये दो दिग्गज एक फ़्रेम में आए और 'पल दो पल' में जो कहानी बन गई, वो भी अर्से तक याद की जाएगी.

इसे याद रखना और बार-बार दुहराना क्रिकेट और आईपीएल के लिए भी अच्छा है.

स्टार खिलाड़ियों के बीच इगो क्लैश, तू तू-मैं मैं, छींटाकशी, स्लेजिंग, तनातनी और जूता दिखाने जैसे आरोपों के लिए बदनाम होते रहे आईपीएल के 16वें सीज़न की इमेज को सहारा देने के लिए इससे बेहतर कोई तस्वीर नहीं हो सकती.

हालांकि, सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की ट्वेंटी-20 लीग की छवि सुधारने के लिए महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ़ मांगा हो, ऐसा लगा नहीं.

धोनी को तो शायद अंदाज़ा भी नहीं रहा हो कि गावस्कर ऐसी कोई फ़रमाइश कर देंगे. उनके लिए तो ये अचानक से आया एक ऐसा लम्हा था जिसमें पल भर के लिए वो अचकचा से गए.

महेंद्र सिंह धोनी और सुनील गावस्कर

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

जब गावस्कर ने धोनी से मांगा ऑटोग्राफ़

कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ रविवार का मैच चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान पर आख़िरी लीग मैच था. इस मैच में चेन्नई को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी.

मैच के बाद कप्तान धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम मैदान के चारों ओर चक्कर लगाते हुए फ़ैन्स का शुक्रिया अदा कर रही थी. पीली जर्सी में चेन्नई टीम को सपोर्ट करने के लिए मैच दर मैच स्टेडियम भरते रहे फ़ैन्स का धोनी और उनकी टीम आभार जताना चाहती थी.

एक पैर के घुटने पर नी-कैप बांधे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दर्शकों की ओर कभी टी-शर्ट उछाल रहे थे तो कभी टेनिस की बॉल.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसी बीच मैच की कमेंट्री टीम में शामिल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर मैदान में आए और लगभग दौड़ते हुए महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचे.

गावस्कर को देखकर धोनी रुके. दोनों के बीच कुछ बात हुई और फिर धोनी की तरफ़ देखते हुए गावस्कर ने अपनी शर्ट की ओर इशारा किया.

मुस्कुराते धोनी ने उनकी शर्ट पर 'माही' लिख दिया. ये वो चिरपरिचित हस्ताक्षर (ऑटोग्राफ़) है जो धोनी के किसी भी फ़ैन के लिए अनमोल है.

फिर धोनी और गावस्कर गले मिले. इसके बाद गावस्कर अपने रास्ते चल दिए और धोनी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की ओर सीएसके की पीली टी-शर्ट और टेनिस बॉल उछालने लगे.

ये भी पढ़ें:-

सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, TWITTER/@ChennaiIPL

सोशल मीडिया पर छाए दोनों चैंपियन

गावस्कर कुछ ही मिनट धोनी के साथ रहे और इतनी ही देर में दोनों खिलाड़ियों का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर धोनी के गावस्कर की शर्ट पर ऑटोग्राफ़ देने की तस्वीर शेयर की और लिखा, "ये सीधे हमारे दिल तक जा रहा है!"

ट्विटर पर कुछ लोगों ने इसे दिन का तो कुछ लोगों ने इसे आईपीएल का 'सर्वश्रेष्ठ लम्हा' बताया.

हर्ष चोपड़ा नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "ये एमएस धोनी की विरासत है, सुनील गावस्कर जो कि लिटिल मास्टर हैं, वो एक फ़ैन की तरह अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ़ मांग रहे हैं. ये आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ पल है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

देवेंद्र कुमार नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, "सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी से अपनी शर्ट पर दस्तख़्त करने को कहा. आज के दौर के बहुत से क्रिकेटरों को धोनी जैसा सम्मान हासिल नहीं है. एमएसडी के हस्ताक्षर भारतीय क्रिकेट की गोल्डन जेनेरेशन की विदाई का प्रतीक है."

कई यूज़र्स ने धोनी के गावस्कर की शर्ट पर ऑटोग्राफ़ देने का वीडियो शेयर किया.

रोमियो नाम के ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी शताब्दी में एक बार आते हैं. सुनील गावस्कर और कपिल देव उन्हें हमेशा भारत का सबसे महान क्रिकेटर बताते हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

विराट कोहली और गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

विवाद का साया

ये सब आईपीएल के उसी 16वें सीज़न के बारे में लिखा जा रहा है, जहां कुछ ही मैच पहले एक मौजूदा और एक पूर्व खिलाड़ी के बीच तक़रार कैमरे पर क़ैद हुई थी और दोनों पर जुर्माना लगाया गया था.

उस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी. गर्माहट वाली उस तक़रार का असर अब तक दिखता है और उस घटना से जुड़े खिलाड़ी सोशल मीडिया पर गाहे बगाहे इशारों में एक-दूसरे पर कमेंट करते नज़र आते हैं.

किस्सा वो भी सुर्ख़ियों में रहा था जब एक मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज एक-दूसरे से हाथ मिलाने से बच कर निकल गए थे. इसके बाद दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने की चर्चा ने भी तूल पकड़ा था. इसकी मीडिया रिपोर्टों में भी चर्चा हुई थी.

ये बात अलग है कि अगले मैच में दोनों के हाथ मिलाने और गले मिलने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, लेकिन विवाद का साया दूर नहीं हुआ.

सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

कुछ अलग हैं गावस्कर और धोनी

लेकिन रविवार रात गावस्कर और धोनी की मुलाक़ात की तस्वीर ख़ूबसूरत बन पड़ी. जो इन दोनों दिग्गजों को फ़ॉलो करते रहे हैं, उन्हें इन दोनों के अंदाज़ को लेकर हैरानी नहीं हुई होगी.

गावस्कर को जैंटलमैन्स गेम (क्रिकेट) के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर के तौर पर देखा जाता है.

1970 और 1980 के दशक में अपने बल्ले से रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले गावस्कर को सिर्फ़ टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन का पड़ाव पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ और टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी के तौर पर ही याद नहीं किया जाता है.

गावस्कर की जितनी शोहरत वेस्ट इंडीज़ समेत दुनिया भर के तूफ़ानी गेंदबाज़ों की धार कुंद करने के लिए है, उतनी ही चर्चा इस बात की भी होती है कि आउट होने के बाद उन्होंने कभी अंपायर के उंगली उठाने का इंतज़ार नहीं किया. जब लगा कि वो आउट हैं तो ख़ुद ही क्रीज़ छोड़ कर चल दिए.

दूसरी तरफ़ बतौर कप्तान आईसीसी की हर ट्रॉफ़ी जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कामयाबी के बाद भी मैदान पर तेवर संतुलित ही रखे. मैदान पर उन्हें कभी ग़ुस्सा होते या भावनाओं में बहते नहीं देखा गया. इसीलिए उन्हें 'कैप्टन कूल' जैसा उपनाम भी मिला.

साल 1987 में जब गावस्कर ने अपना आख़िरी इंटरनेशनल मैच खेला तब धोनी की उम्र महज़ छह साल थी. उनके ज़ेहन में गावस्कर को खेलते देखने की याद शायद ही हो, लेकिन गावस्कर ने धोनी के पूरे करियर को क़रीब से देखा है.

वो धोनी की स्किल के बड़े मुरीद हैं और कई बार इसे कह भी चुके हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, बकौल गावस्कर उन्होंने एक बार धोनी से कहा था, "अगर इस दुनिया में मेरे पास चंद मिनट ही बचे हों तो मैं किसी से कहूंगा कि वो शॉट (2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में धोनी का विनिंग सिक्स का वीडियो) लगा दें क्योंकि मैं उस शॉट को देखते हुए ही इस दुनिया को गुडबाय कहना चाहूंगा. ये एक बेहतरीन तरीका होगा, मैं चेहरे पर मुस्कुराहट लिए जाऊंगा."

नीतीश राणा

इमेज स्रोत, Getty Images

और अब गावस्कर के अपनी शर्ट पर धोनी के ऑटोग्राफ़ लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वो मैच यादगार बन गया जिसे नतीजे के लिहाज़ से वो शायद ही याद रखना चाहें.

बीबीसी हिंदी

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

  • केकेआर ने छह विकेट से जीता मैच
  • सीएसके-144/6 (20 ओवर), शिवम दुबे-नाबाद 48 रन, सुनील नरेन-2/15
  • केकेआर-147/4(18.3 ओवर), नीतीश राणा-57 रन, दीपक चाहर, 3/27
  • रिंकू सिंह मैन ऑफ़ द मैच
रिंकू सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह एक बार फिर अपनी टीम की जीत के हीरो रहे.

चेन्नई से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विनिंग चौका कप्तान नीतीश राणा के बल्ले से निकला. नाबाद 57 रन बनाकर राणा मैच के टॉप स्कोरर भी रहे, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच रिंकू सिंह को चुना गया.

रिंकू ने 43 गेंदों में 54 रन की धाकड़ पारी उस वक़्त खेली जब केकेआर टीम सिर्फ़ 33 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. रिंकू ने राणा के साथ 99 रन की साझेदारी करते हुए चेन्नई को मैच से बाहर कर दिया.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए थे.

चेन्नई के कप्तान धोनी ने रात के वक़्त मैदान पर पड़ी ओस को अपनी टीम की हार की वजह बताया.

वहीं, रिंकू ने कहा कि वो बहुत मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं. लगातार "अच्छी बैटिंग मेरे कॉन्फ़िडेंस को बढ़ा रही है."

रविवार को मिली हार के बाद भी चेन्नई की टीम 15 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. वहीं, केकेआर 12 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है.

केकेआर को अब एक मैच और खेलना है. ऐसे में उनके खाते में अधिकतम 14 प्वाइंट हो सकते हैं और उस स्थिति में उनका प्लेऑफ़ में पहुंचना दूसरी टीमों के प्रदर्शन से तय होगा.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)