सूर्यकुमार यादव रनों की बरसात वाली ऐसी बैटिंग कैसे कर लेते हैं?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, मोहम्मद शाहिद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल में मंगलवार के मैच के बाद जब पोस्ट मैच सेरेमनी शुरू हुई तो सिर्फ़ एक अवॉर्ड को छोड़कर हर अवॉर्ड के लिए एक ही नाम की पुकार हो रही थी और वो नाम था- सूर्यकुमार यादव.
मैच में सबसे लंबे छक्के का अवॉर्ड ईशान किशन ने ज़रूर जीता हो, लेकिन मैच के कुछ सितारों में जो सबसे ज़्यादा चमके वो थे सूर्यकुमार यादव.
मुंबई इंडियंस ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पूरे 6 विकेट से हरा दिया.
इस मैच के सबसे बड़े सितारे सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में 83 रनों की आतिशी पारी खेली. इसे आतिशी इसलिए ही कहा जाएगा क्योंकि उन्होंने इस दौरान छह छक्के और सात चौके जड़े.
सूर्यकुमार यादव उर्फ़ स्काई (SKY) ने सिर्फ़ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था और बाक़ी 9 गेंदों में उन्होंने 33 रन जोड़े.
इन्हीं आंकड़ों से उनकी बल्लेबाज़ी का अनुमान लगाया जा सकता है.
उन्होंने ग्राउंड के हर कोने में बैंगलोर के गेंदबाज़ों की धुलाई की.
उनकी बल्लेबाज़ी देखते हुए टीवी पर एक कमेंटेटर ने यहां तक कह दिया कि वो गेंदबाज़ों की गेंदे खेलते नहीं हैं बल्कि 'गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ करते हैं.'
गेंदबाज़ों के साथ खिलवाड़ की बात बिलकुल सही थी क्योंकि सूर्यकुमार यादव जिस तरीक़े से पीछे की तरफ़ लगातार शॉट खेल रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि कोई किसी छोटे बच्चे की गेंदों को उछाल-उछाल कर मार रहा हो.

इमेज स्रोत, ANI
सूर्यकुमार यादव कहीं भी शॉट कैसे खेल लेते हैं?
मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि वो आराम से चौके कैसे मार ले रहे थे?
इस सवाल पर सूर्यकुमार ने कहा कि 'वो (बैंगलोर) एक प्लान के साथ आए थे कि स्लो गेंद डालनी है तो मैंने नेहल से बात की कि अगर वो स्लो डालते हैं तो हम गैप में गेंदें ज़ोर से खेलेंगे और तेज़ी से भागेंगे. हमने तय किया कि जितना होगा रन दौड़ कर लेंगे और अगर बाउंड्री लगती है तो बढ़िया है.'
वो किस तरह से ग्राउंड में गैप निकाल पाते हैं, इस सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मैच में आप जो करते हैं वो असल में आपकी प्रैक्टिस की वजह से होता है. मैं कुछ अलग नहीं करता हूं, मैं प्रैक्टिस करता हूं. मैं कहां से रन लाऊंगा, मैं ये प्रैक्टिस करता हूं. ओपन नेट सेशन के दौरान मैं ऐसे ही प्रैक्टिस करता हूं, मैं कम्फ़र्ट ज़ोन से निकलता हूं, और ख़ुद को अंडर प्रेशर रखता हूं. मैं अपने गेम को जानता हूं, मैं जानता हूं कि मेरे रन कहां पर हैं और मैं कुछ अलग नहीं करता हूं."
बैंगलोर के कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि 'वो बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और जब खेलने लगते हैं तो उन्हें बॉल कराना बहुत मुश्किल हो जाता है, आप बहुत से विकल्प अपनाते हो, लेकिन उन्हें रोक नहीं सकते हो.'
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ट्वीट करके सूर्यकुमार यादव को दुनिया का बेस्ट टी-20 प्लेयर बताया है.
उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि वो कंप्यूटर पर बैटिंग कर रहे हों.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर लिखा कि 'सूर्या मुंबई इंडियंस का असली ख़ज़ाना हैं.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने हैरत से ट्विटर पर पूछा कि ऐसी बैटिंग कोई कैसे कर सकता है?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मुंबई का पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से था जिसमें सूर्यकुमार सिर्फ़ 26 रन बना पाए थे, उनके आउट होने पर चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर हैंडल से लिखा गया था, 'SKY इज़ क्लियर.' जिसका इशारा सूर्यकुमार की तरफ़ ही था.
उसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक ट्विटर हैंडल ने आज लिखा, "SKY इज़ रेन्ड 83 (35)."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कई और सितारे भी
मंगलवार के मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी ने 41 गेंदों में 65 रनों की और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली.
दोनों की पारियों की बदौलत बैंगलोर ने 6 विकेट के नुक़सान पर 199 रन बनाए थे और मुंबई को पूरे 200 रनों का लक्ष्य दिया था.
मुंबई ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ जब उसने 200 या उससे अधिक रन के लक्ष्य को हासिल किया है.
मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 42 रन और नेहल वढेरा ने 52 रनों की पारी खेली. नेहल वढेरा आख़िर तक क्रीज़ पर जमे रहे और विजयी छक्का लगा कर नाबाद पवेलियन लौटे.

इमेज स्रोत, ANI
सुनील गावस्कर ने नेहल वढेरा की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनकी बल्लेबाज़ी में एक लय थी और वो सोच-समझकर खेल रहे थे. गावस्कर ने मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ नेहल वढेरा की पारी को भी काफ़ी अहम बताया.
नेहल वढेरा की ये लगातार दूसरी फ़िफ़्टी है. उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ 64 रनों की पारी खेली थी.
मैच के बाद वढेरा ने कहा, "पहले मैं निचले क्रम पर बल्लेबाज़ी कर रहा था, लेकिन अब मुझे ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला है तो मैंने लगातार फ़िफ़्टी लगाई है. मुझे ख़ुशी है कि हमारी टीम जीती और हम ऐसे ही आगे खेल जारी रखेंगे."
वढेरा ने सूर्यकुमार की तारीफ़ करते हुए कहा, "सूर्य भाई टॉप क्लास प्लेयर हैं, मैंने उनके कुछ शॉट्स कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन मुझसे नहीं हो सका. मैं जब खेल रहा था तो उनसे बात कर रहा था और वो बार-बार कह रहे थे कि बस खेलते रहो. वो मुझे हिम्मत दे रहे थे कि हम ऐसे ही खेलते रहे तो 15वें और 16वें ओवर में मैच ख़त्म कर देंगे."

इमेज स्रोत, ANI
आकाश मढवाल को भी मिली तारीफ़
मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी ने माना कि उनकी टीम को 20 रन और बनाने चाहिए थे क्योंकि 220 से कम का लक्ष्य मुंबई की टीम हासिल कर सकती है.
उन्होंने माना कि मुंबई की बैटिंग लाइन अप बेहद मज़बूत है और उनकी टीम (बैंगलोर) आख़िर के 5 ओवर का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाई.
आख़िरी 5 ओवरों में बैंगलोर की टीम सिर्फ़ 47 रन ही बना पाई थी. आख़िरी ओवर आकाश मढवाल ने डाला था जिसमें बैंगलोर सिर्फ़ 6 रन बना पाई.
आकाश मढवाल की तारीफ़ पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने भी ख़ूब की.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 'पिछले साल से वो हमारे साथ जुड़े हैं और उनकी स्किल्स को हम जानते हैं और हमने वैसी ही ख़ास ज़िम्मेदारियां उन्हें दी हैं, हमने उन्हें बताया है कि आपको यह करना है. वो बहुत आत्मविश्वासी हैं.'
"मैं जब भी उनसे बात करता हूं और उनसे जो जवाब मिलता है वो बताता है कि वो आत्मविश्वास से भरे हैं. वो अपनी उत्तराखंड टीम को भी लीड करते हैं तो उन्हें बहुत ज्ञान है कि कैसे बॉलिंग करनी है, फ़ील्ड पर खिलाड़ियों की प्लेसमेंट कैसे रखनी है."
मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत का उसे बड़ा फ़ायदा मिला है. मैच से पहले जो टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर थी वो सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं बैंगलोर की टीम छठे स्थान से फिसलकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है.
अब मुंबई का अगला मुक़ाबला शुक्रवार को गुजरात टाइटंस से तो वहीं बैंगलोर का अगला मुक़ाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा.
आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबला होगा.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














