IPL: रिंकू हैं तो मुमकिन है, KKR के इस भरोसे की क्या है वजह

इमेज स्रोत, Getty Images
"जो तूने किया है, वो शायद लाइफ़ में बहुत, बहुत, बहुत प्लेयर्स नहीं कर पाएंगे."
"अगर तू वो कर सकता है तो कुछ भी कर सकता है."
नीतीश राणा के मुताबिक़ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के नए स्टार रिंकू सिंह से हर मैच के पहले वो सिर्फ़ यही बातें कहते हैं.
केकेआर ने सोमवार को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैच की आख़िरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की.
आख़िरी बॉल पर जब मैच फंसा लग रहा था, तब अर्शदीप सिंह की गेंद को लेग साइड की बाउंड्री के पार भेजकर रिंकू सिंह ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर 'उलटफ़ेर' होने की संभावना ख़त्म कर दी.

इमेज स्रोत, Getty Images
केकेआर ने ये मैच पांच विकेट से जीत लिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स
- केकेआर ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया
- पंजाब किंग्स: 179/7, शिखर धवन-57 रन, वरुण चक्रवर्ती 3/26
- केकेआर: 182/5, नीतीश राणा-51 रन, राहुल चाहर 2/23
- आंद्रे रसेल मैन ऑफ़ द मैच

इमेज स्रोत, Getty Images
आरआरआर का कमाल
केकेआर के लिए सबसे ज़्यादा 51 रन कप्तान नीतीश राणा ने बनाए. तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ़ 23 गेंद में 42 रन बनाने वाले आंद्रे रसेल मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
लेकिन, मैच के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा जीत पर मुहर लगाने वाले रिंकू सिंह की हुई. रिंकू सिंह का नाम ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ गया. कप्तान राणा और मैन ऑफ़ द मैच बने रसेल बस रिंकू का ही गुणगान करते रहे.
हालांकि, दिलचस्प ये भी रहा कि रिंकू, राणा और रसेल के योगदान की वजह से केकेआर की इस जीत को आरआरआर की कामयाबी कहा गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
रिंकू के नाम का हल्ला
लेकिन, कप्तान राणा जिस कमाल की बात कर रहे थे, रिंकू सिंह ने सोमवार के मैच के ठीक एक महीने पहले यानी नौ अप्रैल को वो अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ किया था.
तब उन्होंने नाबाद 48 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
इनमें से आखिरी 30 रन, आखिरी ओवर की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्कों के जरिए बने थे.
उस पारी ने रिंकू सिंह का नाम आईपीएल देखने वाले हर घर तक पहुंचा दिया. नीतीश राणा के मुताबिक वो अब भी उसी पारी को याद दिलाते हुए रिंकू का हौसला बढ़ाते हैं.
लेकिन, अब कहानी उस मैच से कहीं आगे बढ़ गई है. इसका इशारा भी केकेआर के कप्तान राणा ने ही किया.
उन्होंने कहा, "जब वो बैटिंग कर रहा था, तब पूरा ग्राउंड रिंकू, रिंकू बोल रहा था. इस साल उसने यही कमाया है."
"मुझे छह साल हो गए हैं खेलते हुए. पहले (फैन्स) रसेल- रसेल बोलते थे तो अच्छा लगता था. हमें पता था कि रसेल ने वो सब किया हुआ है, जब रसेल साथ पूरा ग्राउंड रिंकू रिंकू बोलता है तो मुझे बहुत ख़ुशी होती है."

इमेज स्रोत, Getty Images
मैच के दिलचस्प मोड़
ऐसा नहीं है कि मैच में करिश्माई प्रदर्शन सिर्फ़ रिंकू सिंह ने किया हो. केकेआर के लिए राणा और रसेल के बल्ले से निकली पारी का मोल कतई कम नहीं था.
सिर्फ़ 26 रन देकर तीन अहम विकेट लेने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी पंजाब किंग्स को रोकने में अहम भूमिका निभाई.
रिंकू ने केकेआर के लिए 10 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए तो पंजाब के लिए युवा शाहरुख ख़ान ने उनसे भी दो गेंद कम खेलकर इतने ही रन बनाए थे.
रिंकू की चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है तो उसकी सबसे बड़ी वजह है, दबाव के पलों में टीम और फैन्स की उम्मीदों पर खरे उतरना.
रिंकू क्रीज़ पर आए तो केकेआर को 28 गेंद में जीत के लिए 56 रन की ज़रूरत थी. दूसरे छोर पर मौजूद आंद्रे रसेल सीजन में पहली बार अपने रुतबे के मुताबिक बैटिंग कर रहे थे.
केकेआर की पारी के 19वें ओवर में रसेल ने सैम करन की गेंद पर तीन छक्के जड़े और मैच को लगभग अपनी टीम की मुट्ठी में ला दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
आख़िरी ओवर का रोमांच
आख़िरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ़ छह रन बनाने थे. रसेल ने ओवर की चार गेंदें खेलीं और सिर्फ़ तीन रन बना सके. पांचवीं गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश में वो रनआउट हो गए.
ये वो पल था जब पंजाब किंग्स टीम को लगा कि वो उलटफेर कर सकती है. अर्शदीप सिंह ने पांच गेंदों में सिर्फ़ चार रन खर्च किए थे.
आख़िरी गेंद पर वो रन रोकते तो पंजाब को जीत मिलती. एक रन देते तो मैच सुपर ओवर में जाता. अर्शदीप के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है लेकिन अहम मौके पर 'अनकैप्टड' रिंकू उन पर भारी पड़े.

इमेज स्रोत, Getty Images
रसेल ने रिंकू को लेकर क्या कहा?
मैच के बाद सवाल रसेल से भी हुआ. उनसे पूछा गया कि जीत के लिए जब सिर्फ दो रन की ज़रूरत थी, तब पांचवीं गेंद पर एक रन लेने की कोशिश का मतलब क्या था?
इस पर रसेल ने कहा, "जब दूसरे पर छोर पर रिंकू हों तो मुझे चिंता नहीं थी. मुझे उन पर भरोसा है. अर्शदीप वाइड यॉर्कर डाल रहे थे जिसे खेलना उनके लिए आसान होता है. मैं खुश हूं."
रसेल इतने पर ही नहीं रुके. मैच के सबसे बड़े खिलाड़ी ने रिंकू की तारीफ़ जारी रखी.
रसेल ने कहा, "मैं जानता हूं वो क्या कर सकते हैं. वो आज जहां हैं, उसके लिए उन्होंने मेहनत करके रास्ता बनाया है. अभी उनके पास (टीम को योगदान) देने के लिए बहुत कुछ है."
रसेल ने कहा कि रिंकू की कामयाबी कोई तुक्का नहीं है.
उन्होंने कहा, "वो बहुत अनुशासित हैं. मेहनती हैं. मैं हमेशा उनके करीब रहने की कोशिश करता हूं. हम अच्छे दोस्त हैं."
चर्चा रिंकू और केकेआर के कप्तान नीतीश राणा की दोस्ती की भी खूब हो रही है. राणा के मुताबिक रिंकू प्लान के हिसाब से खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
राणा ने बताया, "मैंने रिंकू को कहा था कि अगर मैं आउट होता हूं तो तुझे आखिरी गेंद तक बैटिंग करनी है. उसने निभाया भी."

इमेज स्रोत, Getty Images
कमाल के आंकड़े, जबरदस्त हौसला
रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए क्या कमाल कर रहे हैं, ये आंकड़ों से भी जाहिर होता है.
मौजूदा सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में वो 10वें नंबर पर हैं. उनसे आगे जो नौ बल्लेबाज़ हैं, वो सभी टॉप ऑर्डर में खेलते हैं.
रिंकू आईपीएल के 11 मैचों में 56.16 के औसत से 337 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 151.12 का है. वो दो हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं और अब तक 21 चौके और 21 छक्के जड़ चुके हैं.
रिंकू के मुताबिक, "ऐसी पारी (सोमवार जैसी) की वजह से लोग उन्हें पहचानने लगे हैं."
आईपीएल के 'बेस्ट फिनिशर्स' में गिने जा रहे रिंकू कहते हैं, "वो ऐसे हालात के यूज़ टू (आदी) हो चुके हैं. पांच, छह या सात नंबर पर बैटिंग आती है... (तब ऐसे ही हालात होते हैं)"
रिंकू के बल्ले से मैच की आखिरी गेंद पर निकले शॉट से केकेआर ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ जो मैच जीता, वो उनके लिए 'करो या मरो' की हैसियत रखता था.
इस जीत के बाद केकेआर के प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को बल मिला है. अब उनके खाते में 10 अंक हैं और टीम पांचवें पायदान पर है.
तो क्या अगला पड़ाव पार होगा, ये टीम शायद वही सोच रही है जो रिंकू सिंह ने सोमवार को कहा, "मेहनत कीजिए सच्चे दिल से. सबकुछ मिलेगा."
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













