यशस्वी जायसवाल के आगे कोलकाता ने घुटने टेके, राजस्थान 9 विकेट से जीता

इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस मैच के बड़े सितारे यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने आईपीएल की सबसे तेज़ फ़िफ़्टी बनाई.
कोलकाता नाइटराइडर्स के 150 रनों के लक्ष्य के ख़िलाफ़ राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू की और उन्होंने पहले ही ओवर में 26 रन पीट डाले. लेकिन अगले ही ओवर में तालमेल की कमी के कारण जॉस बटलर शून्य रन पर आउट हो गए.
हालांकि, यशस्वी जायसवाल की तूफ़ानी बैटिंग जारी रही और उन्होंने 13 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. ये आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक है, अब तक रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था उन्होंने 14 गेंदों में फ़िफ़्टी मारी थी.


तीन ओवरों में राजस्थान का स्कोर 54/1 था और पहले पावरप्ले की समाप्ति (6 ओवर) पर कुल स्कोर 78/1 था. आठ ओवर ख़त्म होने तक टीम का स्कोर 100/1 पहुंच चुका था और क्रीज़ पर जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन डटे हुए थे.
दोनों की जुगलबंदी के बदौलत राजस्थान ने मैच को 13.1 ओवरों में ही जीत लिया. जायसवाल 98 रन और सैमसन 48 रन नाबाद बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
आईपीएल में 56वां मैच ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था. कोलकाता ने राजस्थान के आगे 150 रनों का लक्ष्य रखा था.

इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था, जिसके बाद कोलकाता ने 20 ओवरों में 149/8 रन बनाए.
मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में कोलकाता 11 में से 5 मैच जीतकर छठे और राजस्थान भी 11 में से 5 मैच जीतकर पांचवे स्थान पर बरक़रार थी.
शुरुआती झटकों के बाद कोलकाता ने दिया 150 का लक्ष्य
तीसरे ओवर में ही कोलकाता को झटका लगा. जेसन रॉय ने डीप स्क्वेयर लेग में ट्रेंट बॉल्ट की गेंद पर एक लंबा शॉट खेला लेकिन उनकी किस्मत ख़राब रही क्योंकि शिमरॉन हेटमायर ने भागते हुए शानदार कैच लपक लिया.

इमेज स्रोत, ANI
रॉय आठ गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पांचवे ओवर में कोलकाता को फिर झटका लगा और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को बॉल्ट ने संदीप शर्मा के हाथों 18 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. संदीप शर्मा ने भी शानदार कैच लपका.
पहले पावरप्ले की समाप्ति यानी 6 ओवरों के बाद टीम का कुल स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 37 रन था. इसके साथ ही क्रीज़ पर वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा ने जमने की कोशिश की और 10 ओवर तक टीम का स्कोर 76/2 था.
11वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर युज़वेंद्र चहल ने कप्तान राणा को 22 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. टीम का स्कोर 100 रन 12.5 ओवरों में जाकर हुआ.
15 ओवर तक टीम का स्कोर 116/4 था और क्रीज़ पर वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह थे. वेंकटेश अय्यर ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. युज़वेंद्र चहल ने अय्यर को 57 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराया. इसके बाद चहल ने शार्दुल ठाकुर (3 रन) और रिंकू सिंह (16) को भी आउट कराया.
चहल ने कुल मिलाकर 4 विकेट लिए और वो आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













