शुभमन गिल: शतक के साथ गुजरात को प्लेऑफ़ में पहुंचाया और विरोधी गेंदबाज़ों की दी ये चेतावनी

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

101 रन

13 चौके

एक छक्का

174.13 का स्ट्राइक रेट

ये गुजरात टाइटन्स के लिए प्लेऑफ़ का टिकट लाने वाला शतक था. ये सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ़ की रेस से बाहर करने वाली सेंचुरी थी.

शुभमन गिल इसके लिए मैन ऑफ़ द मैच चुने गए तो किसी को हैरानी नहीं हुई.

हैरानी तब भी नहीं हुई जब उन्होंने आईपीएल की डिफ़ेंडिंग चैंपियन टीम और ट्रॉफ़ी के बीच रुकावट बन सकने वाली तमाम टीमों के गेंदबाज़ों को सीधी चेतावनी दे डाली.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

गिल का एलान

हैदराबाद के ख़िलाफ़ आईपीएल का अपना पहला शतक जमाने वाले शुभमन गिल ने कहा, "उम्मीद है, इस सीज़न में मैं और शतक बनाऊंगा."

आईपीएल 2023 में बीते चार दिन के अंदर तीन शतक बने हैं.

बीबीसी हिंदी

आईपीएल 2023: चार दिन में तीन शतक

  • 12 मई को मुंबई के सूर्य कुमार यादव ने गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ नाबाद 103 रन बनाए
  • 13 मई को पंजाब के प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 103 रन बनाए
  • 15 मई को गुजरात टाइटन्स के ओपनर शुभमन गिल के बल्ले से 101 रन की पारी निकली
शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

गिल के दावे में कितना दम?

अंतर ये है कि टी-20 के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव हों या फिर प्रभसिमरन सिंह- दोनों में से किसी ने भी ये दावा नहीं किया कि वो आगे के मैचों में भी शतक बनाएंगे.

लेकिन, गिल ने जब ये दावा किया तो इसे ख़ारिज करने की भूल कम से कम उनके विरोधी तो नहीं ही करना चाहेंगे.

इसकी एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं.

पहली वजह वो दावा है जो गिल ने सात मई को लखनऊ के ख़िलाफ़ मैच के बाद किया था. लखनऊ के ख़िलाफ़ उस मैच में गिल ने नाबाद 94 रन बनाए थे. तब वो आईपीएल में पहला शतक बनाने से सिर्फ़ छह रन दूर रह गए थे.

तब उन्होंने कहा था, "फ़िक्र नहीं है. अभी पांच-छह गेम बाकी हैं. उम्मीद है कि उनमें से किसी में मैं शतक बनाऊंगा."

यानी हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच के आठ दिन पहले ही गिल को यक़ीन था कि आईपीएल में उनका पहला शतक अब पहुंच से दूर नहीं.

बकौल गिल पहले शतक के लिए उन्हें हैदराबाद से बेहतर टीम नहीं मिल सकती थी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने कहा, "आईपीएल में मेरा डेब्यू (पहला मैच) एसआरएच के ख़िलाफ़ था. आईपीएल में मेरा शतक उनके ख़िलाफ़ बना है. मैं बहुत ख़ुश हूं कि ये चक्र पूरा हो गया."

गिल ने लगे हाथों ये दावा भी कर दिया है कि ये पहला शतक है, सीज़न का आख़िरी शतक नहीं है.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

2023 में शतक दर शतक

गिल के दावे को गंभीरता से लेने की एक और वजह ये है कि इस साल क्रिकेट के खेल में वो सबसे बड़े शतकवीर बनकर उभरे हैं.

ट्वेंटी-20 हो, वनडे मैच हो या फिर टेस्ट मैच, शुभमन गिल के बल्ले से दे दनादन शतक निकल रहे हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल उन्होंने टेस्ट और ट्वेंटी-20 मैचों में एक-एक शतक लगाया है. वनडे में इस साल वो तीन शतक जमा चुके हैं. इनमें 208 रन की यादगार पारी शामिल है.

शुभमन गिल और क्रिकेट के तमाम फ़ैन्स को ये आंकड़े याद हैं तो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की विरोधी टीमों के गेंदबाज़ इन्हें कैसे भूल सकते हैं.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, ANI

सचिन-विराट की राह पर शुभमन

हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में मिली जीत के बाद शुभमन गिल ने ये भी बताया कि क्रिकेट में उनके दो सबसे बड़े हीरो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं.

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक हैं.

और क्रिकेट के तमाम जानकार, जिनमें पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट समीक्षक शामिल हैं, मानते रहे हैं कि शुभमन गिल में सचिन और विराट जैसा महान बल्लेबाज़ बनने का माद्दा है.

विरोधी टीमों के कप्तानों और गेंदबाज़ों को ये भी जानकारी होगी कि शुभमन गिल इस सीज़न में ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

आईपीएल 2023 में बल्ले का हल्ला

आईपीएल-16 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में वो दूसरे नंबर पर हैं.

शुभमन गिल ने 13 मैचों में 48 के औसत से 576 रन बनाए हैं. वो एक शतक के अलावा चार अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

शुभमन गिल की फ़ॉर्म की तारीफ़ पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने भी की.

शुभमन के शतक के बाद मिताली ने ट्विटर पर लिखा, "शुभमन गिल का ये क्या शानदार शतक है! इस साल गुजरात टाइटन्स के लिए उनकी फ़ॉर्म सनसनीखेज़ रही है. गुजरात टाइटन्स के पहले शतकवीर बनकर आज उन्होंने इतिहास बना दिया है."

ये सही है कि शुभमन गिल आईपीएल के मौजूदा सीज़न में शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ नहीं हैं. इस साल अब तक कुल छह शतक बन चुके हैं.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

सबसे स्पेशल शुभमन गिल

लेकिन जो बात शुभमन गिल को बाकी शतकवीरों से अलग करती है, वो है उनकी बल्लेबाज़ी का अंदाज़.

शुभमन गिल आड़े-तिरछे शॉट खेल कर रन नहीं बनाते. वो क्रिकेट के शास्त्रीय शाट्स के ज़रिए रन बटोरते हैं. सोमवार को उनके इस अंदाज़ की तारीफ़ अपने दौर के सबसे बड़े शतकवीर सुनील गावस्कर ने भी की.

क्रिकेट समीक्षक हर्षा भोगले ने बताया कि शुभमन गिल बहुत ख़ास बल्लेबाज़ क्यों कहे जा रहे हैं.

सोमवार को हैदराबाद के ख़िलाफ़ जब शुभमन गिल ने हाफ़ सेंचुरी पूरी की तो हर्षा भोगले ने एक ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, "अगर आप जानना चाहते हैं कि शुभमन गिल बहुत स्पेशल प्लेयर क्यों हैं तो उनकी ये पारी देखिए. 23 गेंद में 56 रन. बिना किसी छक्के या गुस्से में खेले गए शॉट के. ये सिर्फ़ टाइमिंग का कमाल है."

गिल ने शतक पूरा किया तो भी उनके नाम सिर्फ़ एक छक्का था.

हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करन ने भी कहा कि गुजरात के ख़िलाफ़ उनकी टीम की हार की सबसे बड़ी वजह शुभमन गिल की पारी थी.

उन्होंने कहा, "शुभमन की पारी ने हमें दबाव में ला दिया. ये अविश्वसनीय पारी थी."

बीबीसी हिंदी

गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद

  • गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया
  • गुजरात टाइटन्स: 188/9 (20 ओवर), शुभमन गिल 101 रन, भुवनेश्वर कुमार 5/30
  • सनराइज़र्स हैदराबाद:154/9 (20 ओवर), हेनरिक क्लासेन 64 रन, मोहम्मद शमी 4/21
  • शुभमन गिल मैन ऑफ़ द मैच
बीबीसी हिंदी
मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

प्लेऑफ़ में गुजरात, क्या बोले हार्दिक?

हैदराबाद के ख़िलाफ़ शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल किया तो गेंद से ग़ज़ब मोहम्मद शमी ने ढाया.

शमी ने सिर्फ़ 21 रन देकर चार विकेट झटके. इसके साथ ही उनके नाम आईपीएल के मौजूदा सीज़न में 23 विकेट हो गए हैं और पर्पल कैप उनके सिर पर आ गई है.

गुजरात को हैदराबाद पर 34 रन से मिली जीत में चार विकेट लेकर योगदान मोहित शर्मा ने भी दिया.

जीत के साथ गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है. हम दूसरी बार आईपीएल खेल रहे हैं और दूसरी बार प्लेऑफ़ में हैं. हमारे खिलाड़ियों ने सही चीज़ों पर फ़ोकस किया, इसीलिए हम यहां हैं."

गुजरात टाइटन्स डिफ़ेंडिंग चैंपियन है और वो ख़िताब बचाने के इरादे में भी है.

और इसके लिए उनके पास एक ही प्लान है, जिसके बारे में सोमवार को शुभमन गिल ने बात की.

गिल ने कहा, "हम सबसे ख़ुश टीम हैं. हम प्रोसेस ड्रिवेन टीम हैं. हमारा फ़ोकस रिज़ल्ट पर नहीं बल्कि प्रोसेस पर होता है."

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)