आईपीएल 2023: लिविंगस्टोन की पारी नहीं दिला पाई पंजाब को जीत, दिल्ली ने खराब की पार्टी

इमेज स्रोत, Getty Images

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- दिल्ली ने पंजाब पर 15 रन से जीत हासिल की
- दिल्ली कैपिटल्स-213/2 (20 ओवर) राइली रूसो- नाबाद 82 रन, सैम करन 2/36
- पंजाब किंग्स- 198/ 8 (20 ओवर), लियम लिविंगस्टोन-94 रन, एनरिक नोकिया-2/36
- राइली रूसो मैन ऑफ़ द मैच


इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 64वें मैच में पंजाब किंग्स की उन्हीं के घरेलू मैदान में पार्टी खराब कर दी.
धर्मशाला में हुए मैच में जीत के लिए मिले 214 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 198 रन बनाए.
दिल्ली ने ये मैच 15 रन से जीत लिया. पंजाब के लिए लियम लिविंगस्टोन ने 94 रन बनाए. दिल्ली के लिए एनरिक नोकिया ने दो विकेट लिए.
इस हार के बाद पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ़ के दरवाज़े लगभग बंद हो गए हैं. पंजाब के खाते में 12 प्वाइंट हैं और अब उन्हें सिर्फ एक और मैच खेलना है.
वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम के खाते में अब 10 अंक हैं और ये टीम नवें नंबर पर आ गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
आखिरी पांच ओवर में क्या हुआ?
पंजाब को आखिरी पांच ओवर में 86 रन बनाने थे.
अथर्व ताइडे 55 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए. उनकी जगह आए जितेश शर्मा बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके. जितेश ने तीन गेंदें खेलीं और बिना खाता खोले आउट हो गए. उनका विकेट एनरिक नोकिया को मिला. चौथा विकेट गिरा तो पंजाब का स्कोर था 129 रन.
और जीत के लिए 26 गेंद में 85 रन की ज़रूरत थी. शाहरुख खान ने क्रीज पर आते ही छक्का जमाया.
पंजाब को आखिरी चार ओवर में 79 रन बनाने थे. 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जमाकर लियम लिविंगस्टोन ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 30 गेंदें खेलीं. खलील अहमद की ये नो बॉल थी. अगली गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का जड़ दिया.
ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद ने शाहरुख खान को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया. शाहरूख छह रन बना सके.
लिविंगस्टोन ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया. खलील के ओवर में कुल 20 रन बने. पंजाब को आखिरी तीन ओवर में 59 रन बनाने थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
18वें ओवर गेंद मुकेश कुमार के हाथ में थी. ओवर की पहली गेंद वाइड थी. अगली गेंद पर लिविंगस्टोन ने एक और छक्का लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर सैम करन ने छक्का लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का जड़ दिया. ये उनकी पारी का सांतवां छक्का था.
मुकेश कुमार के ओवर में पंजाब के खाते में 21 रन जुड़े. अब पंजाब किंग्स को आखिरी दो ओवर में 38 रन बनाने थे.
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 19वें ओवर में गेंद एनरिक नोकिया को थमाई. ओवर की पहली ही गेंद पर सैम करन ने चौका जमा दिया. दूसरी गेंद पर नोकिया ने उनका लेग स्टंप उड़ा दिया. करन पांच गेंद में 11 रन बनाए. ओवर की तीसरी गेंद पर हरप्रीत बराड़ रन आउट हो गए.
19वें ओवर में सिर्फ पांच रन बने.
पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 33 रन बनाने थे. आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी करने आए ईशांत शर्मा. लियम लिविंगस्टोन ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका जमाया. चौथी गेंद नो बॉल थी और इस पर लिविंगस्टोन ने छक्का जमा दिया.
अब तीन गेंद में पंजाब को 16 रन बनाने थे. अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. आखिरी गेंद पर ईशांत ने लियम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया. उन्होंने 48 गेंद पर 94 रन बनाए. उनके बल्ले से पांच चौके और नौ छक्के निकले. पंजाब की टीम 198 रन ही बना सकी.

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब की पारी
पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान शिखर धवन बिना कोई रन बनाए ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व ताइडे ने दूसरे विकेट के लिए 33 गेंद में 50 रन जोड़े.
पंजाब को दूसरी कामयाबी अक्षर पटेल ने दिलाई. उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को आउट किया. प्रभसिमरन ने 19 गेंद पर 22 रन बनाए. उनके बल्ले से चार चौके निकले.
अथर्व के साथ देने के लिए आए लियम लिविंगस्टोन अच्छी लय में थे. हालांकि, वो जब सिर्फ़ तीन रन पर थे तब कुलदीप यादव की गेंद पर एनरिक नोकिया ने उनका कैच टपका दिया.
किस्मत का साथ मिला तो उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज़ों को निशाने पर लेना शुरू किया. उन्होंने ताइडे के साथ 50 गेंद में 78 रन जोड़े. इनमें से 47 रन लियम लिविंगस्टोन के बल्ले से निकले.
दोनों बल्लेबाज़ों को दिल्ली की खराब फील्डिंग का भी फायदा मिला.
अथर्व ने 38 गेंद में 50 रन पूरे किए. वो 15वें ओवर के बाद रिटायर्ड आउट हो गए. उन्होंने 42 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए.
लियमलिविंग स्टोन ने अपनी पारी के दम पर पंजाब को आखिरी ओवर तक जीत के रास्ते पर बनाए रखा. 94 रन की यादगार पारी खेलने के बाद भी वो टीम के लिए लक्ष्य हासिल नहीं कर सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली की पारी
राइली रूसो के नाबाद 82 और पृथ्वी शॉ के 54 रनों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 213 रन बनाए.
दिल्ली को कप्तान डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 94 रन जोड़े.
वॉर्नर का विकेट लेकर पंजाब को पहली कामयाबी सैम करन ने दिलाई. वॉर्नर ने 31 गेंदें खेलीं. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए.
इसके बाद पृथ्वी शॉ और राइली रूसो ने दूसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 54 रन की साझेदारी की.
पृथ्वी शॉ भी सैम करन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 38 गेंद में 54 रन बनाए. उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला.
पृथ्वी शॉ की विदाई के बाद भी रूसो रुकने को तैयार नहीं थे. उन्होंने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर आखिरी पांच ओवर में 65 रन जोड़ दिए.
रुसो ने 37 गेंद खेलीं और नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए. फिल सॉल्ट ने सिर्फ़ 14 खेलीं और नाबाद 26 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के जमाए.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












