आईपीएल 2023 में धोनी का धमाल जारी, चेन्नई ने दिल्ली को 27 रन से हराया

चेन्नई

इमेज स्रोत, Getty Images

बीबीसी हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

सीएसके ने डीसी को 27 रन से हराया

सीएसके- 167/8 (20 ओवर), शिवम दुबे-25 रन, मिचेल मार्श- 3/18

डीसी- 140/8 (20 ओवर), राइली रूसो- 35 रन, मथीशा पथिराना- 3/37

रवींद्र जडेजा मैन ऑफ़ द मैच

बीबीसी हिंदी
दिल्ली और धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का धमाल जारी है.

चेन्नई की टीम ने बुधवार को खेले गए आईपीएल के मौजूदा सीजन के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ चेन्नई के खाते में 15 अंक हो गए हैं. वहीं 11 मैचों में सात हार झेलने वाली दिल्ली टीम के लिए प्लेऑफ़ का दरवाज़ा लगभग बंद हो गया है.

चेन्नई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी.

धीमी पिच पर चेन्नई के गेंदबाज़ों के सामने दिल्ली के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए. राइली रुसो और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भेजे गए मनीष पांडेय विकेट पर टिके ज़रूर लेकिन वो रन बनाने में जूझते रहे. दोनों का ही स्ट्राइक रेट सौ से कम रहा.

दिल्ली के लिए राइली रूसो ने सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए.

चेन्नई के लिए धोनी ने एक बार फिर कमाल किया. चेन्नई के कप्तान पूरी तरह फिट नहीं हैं लेकिन फिर उन्होंने टीम के लिए छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. धोनी ने सिर्फ़ नौ गेंद में 20 रन बनाए. उनकी कप्तानी भी कमाल की रही.

दिल्ली

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्ली की पारी

लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

डेविड वॉर्नर दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. वो खाता भी नहीं खोल सके. वॉर्नर ने खाता भी नहीं खोल सके. उनका विकेट दीपक चाहर को मिला.

दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट ने तुषार देशपांडे को निशाने पर लिया. इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जमाया. इस ओवर में कुल 12 रन बने.

लेकिन सॉल्ट भी ज़्यादा नहीं टिके. उनका विकेट भी चाहर को मिला. सॉल्ट ने 11 गेंद में 17 रन बनाए.

चौथे ओवर में दिल्ली को तीसरा झटका लगा. मनीष पांडेय की कॉल पर क्रीज से निकल पड़े मिचेल मार्श रन आउट हो गए. उन्होंने चार गेंद में पांच रन बनाए. तीसरा विकेट गिरा तो दिल्ली का स्कोर था 25 रन.

पांचवें नंबर बल्लेबाज़ी के लिए आए राइली रूसो दीपक चाहर के तीसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा. इसी ओवर में मनीष पांडेय ने भी एक चौका जमाया. इस ओवर में 15 रन बने.

महीष तीक्ष्णा के पास छठे ओवर में मनीष पांडेय को आउट करने का मौका था. लेकिन वो कैच नहीं थाम सके.

स्पिनर के मोर्चा संभालने के बाद इन दोनों बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा.

पांडेय और रूसो ने चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. इस साझेदारी को मथीशा पथिराना ने तोड़ा. उन्होंने 13वें ओवर में मनीष पांडेय को आउट किया. पांडेय ने 29 गेंद में 27 रन बनाए.

इसके बाद रूसो भी ज़्यादा नहीं टिके. उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया. रूसो ने 37 गेंदों में 35 रन बनाए. 15वें ओवर में पांचवां विकेट गिरा तो दिल्ली के खाते में सिर्फ़ 89 रन थे.

इसके बाद अक्षर पटेल ने 12 गेंद में 21 रन बनाए लेकिन उनकी कोशिश हार का अंतर कम करने की ही रही. वो 18वें ओवर में पथिराना का शिकार बने.

19वें ओवर में रिपल पटेल रन आउट हो गए. उन्होंने 10 रन बनाए.

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 43 रन बनाने थे. पथिराना के इस ओवर में ललित यादव ने तीन चौके जमाए लेकिन पांचवीं गेंद पर वो बोल्ड हो गए. यादव ने पांच गेंद में 12 रन बनाए. दिल्ली की टीम 140 रन ही बना सकी.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty Images

चेन्नई की पारी

इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी. चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए.

आखिरी ओवरों में बल्ले से धमाल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने नौ गेंद पर 20 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और दो छक्के जमाए.

चेन्नई के टॉप और मिडिल ऑर्डर के लगभग सभी बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन पिच पर पांव जमाने के बाद उन्होंने विकेट गंवा दिए.

दिल्ली के गेंदबाज़ों के खाते में इसका श्रेय दर्ज हुआ. उन्होंने चेन्नई की धीमी पिच पर येलो आर्मी के बल्लेबाज़ों को बड़ा ख़तरा नहीं बनने दिया.

12 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 25 रन बनाने वाले शिवम दुबे, 18 गेंद में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़, 17 गेंद में 23 रन बनाने वाले अंबाती रायुडू और 20 गेंद में 21 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे उस वक़्त आउट हुए जब वो अच्छी तरह जमे हुए लग रहे थे.

दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)