पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हराएगा, ब्रायन लारा की भविष्यवाणी

इमेज स्रोत, Francois Nel
वेस्टइंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कहा है कि उनके मुताबिक़ टी-20 विश्व कप का दूसरा सेमी फ़ाइनल पाकिस्तान की टीम जीतेगी.
टी-20 विश्व कप का दूसरा सेमी फ़ाइनल गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
पहले सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को पाँच विकेट से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है.
14 नवंबर को फ़ाइनल मैच खेला जाना है. भारत की टीम सेमी फ़ाइनल में जगह नहीं बना पाई.
ब्रायन लारा ने ट्वीट कर लिखा है- ऑस्ट्रेलिया की टीम काफ़ी ख़तरनाक टीम है. उनकी लाइनअप काफ़ी मज़बूत है और वे किसी को भी हरा सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पास बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों कौशल है जिससे वे ऑस्ट्रेलिया की टीम को फ़ाइनल से दूर रखकर अपनी जगह बना सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
संदेश

इमेज स्रोत, Francois Nel
ब्रायन लारा ने पहले सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ न्यूज़ीलैंड के जीतने की भविष्यवाणी की थी और हुआ भी यही.
वैसे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है. दोनों देशों के बीच 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं, जिनमें से 13 पाकिस्तान ने जीते हैं और 9 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.
इस टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं गँवाया है. पाकिस्तान ने भारत के अलावा ग्रुप मैच में न्यूज़ीलैंड, अफ़ग़ानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को मात दी थी.
दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज़ राजा ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि पाकिस्तानी टीम से उम्मीद है कि वो मैच जीते. उन्होंने कहा कि क्रिकेट फ़ैन्स की सपोर्ट काफ़ी अहम होती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC
एक चर्चा ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर और पाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडेन को लेकर भी हो रही है.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के पाले में एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का होना काफ़ी अहम है.
जिस तरह पूरी प्रतियोगिता में पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाज़ी की है, उसे लेकर हेडेन की काफ़ी सराहना हुई है.
दूसरी ओर जस्टिन लैंगर पर भी दवाब होगा कि वो ऐसी रणनीति से उतरे कि पाकिस्तान की टीम को परास्त कर सकें.
पाकिस्तान में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने इंग्लैंड के सेमी फ़ाइनल में हारने के बाद कहा है कि अब वे अपनी दूसरी टीम यानी पाकिस्तान का समर्थन करेंगे.
क्रिस्टियन टर्नर ने ट्वीट कर लिखा- अब सब उम्मीद पाकिस्तान पर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












