विराट कोहली ने क्यों कहा कि वे खेल नहीं पाएँगे, अगर....

इमेज स्रोत, Alex Davidson
भारत की क्रिकेट टीम इस साल के टी-20 विश्व कप से बाहर हो गई है. भारत सेमी फ़ाइनल में भी जगह नहीं बना पाया. अपने आख़िरी ग्रुप मैच में भारत ने नामीबिया को नौ विकेट से मात दी.
इसके साथ ही टी-20 कप्तान के रूप में विराट कोहली का सफ़र भी ख़त्म हो गया है. विश्व कप से पहले ही विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वे विश्व कप के बाद टी-20 में कप्तानी छोड़ देंगे.
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय टी-20 में टीम की कप्तानी छोड़ने का ये सही समय है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कोहली ने कहा, "सबसे पहले तो राहत महसूस कर रहा हूँ. लेकिन चीज़ों को सही परिप्रेक्ष्य में रखना होगा."
विश्व कप में भारत के सेमी फ़ाइनल में न पहुँच पाने के कारण विराट कोहली को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वैसे तो कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को कई यादगार जीत दिलाई है, लेकिन वे किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कोई ख़िताब नहीं जीत पाए.
कोहली ने कहा कि ये अपने काम के दबाव को मैनेज करने का सही समय है. उन्होंने कहा कि छह-सात साल से काफ़ी क्रिकेट मैच हुए है और हर बार जब आप मैदान में उतरते हैं, तो ये आपसे बहुत कुछ लेता है.
विराट कोहली ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के साथ उनका काफ़ी अच्छा समय गुज़रा है. उन्होंने कहा, "हमने एक टीम के रूप में वाकई अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे पता है कि इस विश्व कप में हम आगे तक नहीं जा पाए, लेकिन टी-20 में हमे अच्छे नतीजे मिले और हमे एक साथ खेलने में मज़ा आया."
कोहली ने कहा, "टी-20 क्रिकेट मार्जिन का गेम है. आप पहले दौ मैचों में दो ओवर्स की बात करते हैं और चीज़ें अलग हो सकती थीं. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि हम उतने निडर नहीं थे. हम ऐसी टीम नहीं है, जो टॉस का बहाना दे."
विराट कोहली ने हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ़ को धन्यवाद दिया. कोच के रूप में रवि शास्त्री का ये आख़िरी मैच था. अब राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
ये पूछे जाने पर कि क्या खिलाड़ी के रूप में वे मैदान पर उसी तरह का जोश दिखाएँगे, विराट कोहली ने कहा, "वो कभी बदलने वाला नहीं है. अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता हूँ, तो मैं आगे नहीं खेल पाऊँगा. पहले भी जब मैं कप्तान नहीं था, मैं हमेशा ये देखने के लिए उत्साहित रहता था कि गेम में क्या हो रहा है."
कोहली ने कहा कि मैं सिर्फ़ मैदान में खड़ा रहूँ और कुछ न करूँ, ये हो नहीं सकता.
धन्यवाद

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC
कप्तान के रूप में अपने आख़िरी मैच के बाद कोहली ने ट्विटर पर एक मैसेज लिखकर लोगों को धन्यवाद दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- "हम सब एक साथ मिलकर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं. दुर्भाग्य से हम इस बार चूक गए. एक टीम के रूप में हमसे ज़्यादा कोई और निराश नहीं हो सकता. आप सभी का समर्थन ज़बरदस्त रहा और हम इसके लिए आपके आभारी हैं. हम मज़बूती से वापसी करने की कोशिश करेंगे और आगे अपना बेहतर प्रदर्शन देंगे. जय हिंद."
विराट कोहली ने 50 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की. इनमें से 32 में भारत विजयी रहा, जबकि 16 में टीम को हार का सामना करना पड़ा. दो मैचों का फ़ैसला नहीं हो पाया.

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
विराट कोहली ने ये भी इशारा किया कि रोहित शर्मा टी-20 में भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं.
कोहली ने कहा, "मुझे लगता है कि टीम को आगे ले जाने के लिए अन्य खिलाड़ियों का समय आ गया है. ज़ाहिर है रोहित शर्मा यहाँ हैं और पिछले कुछ समय से वे चीज़ों को देख रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












