टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने पर पाकिस्तान में लोग ले रहे हैं चुटकी

इमेज स्रोत, MATTHEW LEWIS-ICC/ICC VIA GETTY IMAGES
टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के रविवार को हुए मैच में न्यूज़ीलैंड की जीत के बाद भारत के लिए विश्व कप का सफर यहीं ख़त्म हो गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई और अब उसे सोमवार शाम को नामीबिया के साथ मैच खेलना है जो एक औपचारिकता भर रह गया है.
अगर अफ़ग़ानिस्तान रविवार को न्यूज़ीलैंड को हरा देता तो भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की उम्मीद बाक़ी रहती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने को लेकर भारत में तो चर्चा हो रही है, लेकिन पाकिस्तान में भी इसे लेकर काफ़ी प्रतिक्रियाएँ आई हैं.
कई लोगों ने इस पर चुटकी ली है.
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, "अगर भारतीय टीम कल नामीबिया से तीन ओवर में मैच जीत जाती है तो वो एयरपोर्ट जल्दी पहुँच सकते हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक यूज़र उस्मान की मीम्स ने हरभजन सिंह के वॉकओवर वाले बयान पर चुटकी ली है, "भारत अब न्यूज़ीलैंड से- वॉकओवर दे दो भाई."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक यूज़र ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ़ गनी की तस्वीर डालते हुए लिखा है, "ये पहली बार नहीं है जब भारत को अफ़ग़ानिस्तान में किए गए निवेश का नुक़सान हुआ है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इट्स ए रहमान नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया है, "टीम इंडिया ने मुंबई के लिए सफलतापूर्वक क्वालिफाई किया. अफ़ग़ानिस्तान ने काबुल एयरपोर्ट के लिए क्वालिफाई किया."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
यूज़र अस्फंदयार भिट्टानी ने लिखा है, "दक्षिण एशियाई स्थितियों में खेलते हुए पाकिस्तान के अलावा सभी दक्षिण एशियाई टीमें विश्व कप से बाहर हो गई हैं. यह इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम की गुणवत्ता और अनुकूल होने की क्षमता के बारे में बहुत कुछ बताता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
डॉक्टर ज़ाहिद चौधरी ने तंज किया है कि भारतीय फैन गुस्से में भारतीय टीम का इंतज़ार कर रहे होंगे. उन्होंने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक तस्वीर डालते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
राणा बिलाल ने ट्वीट किया, "छोटी टीमों से मैच जीतने के बाद भारत- सेमीफाइनल की तैयारी करो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
राहिल भट्ट ने टीम इंडिया के लिए अफ़ग़ानिस्तान की तरफ़ से लिखा है, "अपना मैच खुद जीतो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI
पाकिस्तान से हारा था भारत
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान और भारत के मैच को लेकर भी पाकिस्तान में बहुत चर्चाएं हुई थीं.
भारत के मैच जीतने पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए. भारत को एक आसान जीत मिलने पर सवाल उठाए गए थे. हालांकि, पाकिस्तान में ही एक तबके ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम पर आरोप लगाने को गलत ठहराया.
टी20 विश्व कप की बात करें तो ग्रुप एक से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप दो पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं.
सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से और ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा.
फ़ाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा.
टी-20 विश्व कप से पहले भारत की टीम ख़िताब की तगड़ी दावेदार मानी जा रही थी.

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images
लेकिन पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने उसे हरा दिया. फिर न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत की उम्मीदें न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के मैच पर टिकी हुई थी. लेकिन अंत में न्यूज़ीलैंड को जीत मिली और भारत सेमी फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गया.
पहले दो मैच हारने के बाद भारत ने अफ़ग़ानिस्तान और स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और नेट रन रेट में भी काफ़ी सुधार किया. लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी.
दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप की पहली टीम है, जिसने ग्रुप स्तर के सभी मैचों में जीत हासिल की. भारत को हराने के बाद से ही पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं और सोशल मीडिया पर दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स और प्रशंसक एक-दूसरे पर तंज़ कस रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















