2018 फ़ुटबॉल वर्ल्ड कपः अब तक के बड़े उलटफेर और बनते बिगड़ते रिकॉर्ड्स

फ़ुटबॉल विश्वकप की प्रोमो तस्वीर
इमेज कैप्शन, फ़ुटबॉल विश्वकप की प्रोमो तस्वीर
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का 21वां संस्करण रूस में परवान चढ़ रहा है. पहले दौर के ग्रुप मैच ख़त्म हो चुके हैं.

वर्तमान चैंपियन जर्मनी बाहर हो गई है और अर्जेंटीना जैसी दिग्गज टीम को नॉकआउट दौर में पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

वहीं अब तक खेले गए मुक़ाबलों में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बने.

पहले दौर से ग्रुप 'ए' से उरुग्वे और रूस, ग्रुप 'बी' से स्पेन और पुर्तगाल, ग्रुप 'सी' से फ्रांस और डेनमार्क, ग्रुप 'डी' से क्रोएशिया और अर्जेंटीना, ग्रुप 'ई' से ब्राज़ील और स्विट्ज़रलैंड, ग्रुप 'एफ' से स्वीडन और मैक्सिको, ग्रुप 'जी' बेल्जियम और इंग्लैंड, ग्रुप 'एच' से कोलंबिया और जापान नॉकआउट चरण में पहुंचे हैं.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

फेयरप्ले से मिला नॉकआउट का टिकट

नॉकआउट में पहुंचने के लिए ग्रुप 'एच' को छोड़कर बाकी सभी ग्रुप में अंकों के आधार पर ही दो टीमों का फ़ैसला हो गया. ग्रुप 'एच' से कोलंबिया छह अंकों के साथ नंबर एक पर रहा लेकिन जापान और सेनेगल की टीमें चार चार अंकों के साथ बराबरी पर रहीं.

इसके बाद दूसरे नंबर की टीम का फ़ैसला फेयरप्ले अंकों के आधार पर हुआ जिसमें जापान ने बाज़ी मार ली.

32 टीमों के इस महाकुंभ से 16 टीमें बाहर हो गई हैं, अब नॉकआउट दौर शुरू होगें.

तो चलिए डालते हैं एक नज़र कि अब तक इस टूर्नामेंट में क्या क्या हुआ.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, MLADEN ANTONOV

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार

14 जून को आगाज़ के साथ ही यह पूर्वी यूरोप में खेला जाने वाला पहला फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप बन गया.

इतना ही नहीं दो महाद्वीपों (यूरोप और एशिया) में एक साथ आयोजित किया जाने वाला भी यह पहला वर्ल्ड कप ही है.

साथ ही यूरोप में इस टूर्नामेंट का 11वीं बार आयोजन किया गया है, यह भी नया रिकॉर्ड है.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, CLIVE BRUNSKILL

पहली बार शामिल हुआ वीएआर

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में पहली बार वीएआर यानी वीडियो असिस्टेंट रेफरी को शामिल किया गया.

ग्रुप-सी के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से जीत के दरम्यान फ्रांस को इसी तकनीक की मदद से पेनाल्टी मिली तो वहीं वीएआर में फुटेज देखने के बाद कोस्टा रिका के ख़िलाफ़ ब्राज़ील को मिली पेनाल्टी रद्द कर दी गई.

क्या है वीएआरः वीएआर के माध्यम से रेफरी के फ़ैसले की समीक्षा कर उसे बदला जा सकता है. पहली बार इस तकनीक का उपयोग जर्मन लीग और इटली की सेरी-ए लीग में किया गया था. रूस में 2017 कंफेडेरेशन कप में भी इसका उपयोग किया जा चुका है.

2018 फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में अब तक वीएआर ने बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाया है और इसके ज़रिए सात पेनाल्टी दी जा चुकी हैं.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया ने जर्मनी को हराकर विश्व कप से बाहर किया

2018 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर

2014 की चैंपियन जर्मनी का वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना पहले दौर का सबसे बड़ा उलटफेर रहा. अंतिम ग्रुप मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने उसे 2-0 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

1938 के बाद यह पहला मौका था जब जर्मनी की टीम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मौजूदा चैंपियन ग्रुप दौर से ही बाहर हो गया है. इस फ़ेहरिस्त में स्पेन, इटली, फ़्रांस और ब्राज़ील जैसे देशों का नाम भी शुमार है.

इटली और नीदरलैंड्स जैसी बड़ी टीमें जहां इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं वहीं आइसलैंड और पनामा की टीमों ने पहली बार फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में शिरकत की और आइसलैंड ने तो पहले ही मैच में अर्जेंटीना जैसी टीम को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए बड़ा उलटफेर भी कर दिया.

पनामा की टीम ने कोई बड़ा उलटफेर तो नहीं किया लेकिन इन फॉर्म इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप का पहला गोल दागने में कामयाब ज़रूर हुई. इसके बाद उसने आख़िरी लीग मैच में ट्यूनीशिया के ख़िलाफ़ भी एक गोल किया.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैच के दौरान सर्बिया के खिलाड़ी नेमानजा मेटिक और कोस्टा रिका के कोचिंग स्टाफ के बीच बहस हुई.

टूटा पेनाल्टी किक का रिकॉर्ड

ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच के दौरान पेनाल्टी किक के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए.

इस मैच में इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी किक का इस्तेमाल किया गया, जो पिछले सभी संस्करणों से अधिक है. 1990 में 18 पेनाल्टी किक मिली थी.

मज़ेदार तो यह है कि इस 19वीं पेनाल्टी को टूर्नामेंट में हैट्रिक जमा चुके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल में नहीं बदल सके.

इससे पहले मेसी भी इसी टूर्नामेंट में पेनाल्टी किक पर चूक गए थे.

वैसे अब पहले दौर की समाप्ति के साथ ही टूर्नामेंट में पेनाल्टी की संख्या 22 पर जा पहुंची है. इनमें से 17 मौके गोल में तब्दील किए गये जबकि 5 मौकों पर खिलाड़ी चूक गए.

यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के अंत तक यह संख्या कहां तक पहुंचती है.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

रिकॉर्ड आत्मघाती गोल

ग्रुप स्टेज अभी भी ख़त्म भी नहीं हुए थे कि आत्मघाती गोल (खुद अपनी ही टीम के ख़िलाफ़ गोल) का नया रिकॉर्ड बन गया.

2018 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल आठ आत्मघाती गोल हो चुके हैं जो किसी भी फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा हैं.

इससे पहले फ़्रांस में 1998 में खेले वर्ल्ड कप में सबसे अधिक पांच आत्मघाती गोल हुए थे.

इन गोलों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अभी प्री-क्वार्टर फ़ाइनल, क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल बाकी हैं.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

37 मैच बाद पहला गोलरहित मुक़ाबला

1954 फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में 26 मैचों के बाद टूर्नामेंट में पहला गोलरहित (0-0) मैच खेला गया.

2018 के संस्करण में यह रिकॉर्ड टूट गया. इस बार 37 मुकाबलों के बाद पहला गोलरहित ड्रॉ मैच खेला गया.

वीडियो कैप्शन, विश्व कप फ़ुटबॉल को लेकर कितने उत्साहित हैं रूसी

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

मिस्र के कप्तान और गोलकीपर एसाम अल-हदारी फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 45 साल 161 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप में शिरकत की.

इससे पहले तक वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी कोलंबिया के गोलकीपर फरीद मोन्ड्रैगन थे जिन्होंने 43 साल की उम्र में शिरकत की थी.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

मेसी, रोनाल्डो भी रिकॉर्ड बुक में

स्पेन के ख़िलाफ़ पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोनाल्डो ने अपनी टीम के पहले मैच के चौथे मिनट में ही गोल दाग दिया. यह 1966 वर्ल्ड कप के बाद इस टूर्नामेंट में किया गया सबसे तेज़ गोल था. तब मैच के 1.35वें सेकेंड में गोल किया गया था.

इसके साथ ही रोनाल्डो चार वर्ल्ड कप (2006, 2010, 2014 और 2018) में गोल करने वाले पेले, उवे सेलर और मिरोस्लाव क्लोज के बाद चौथे खिलाड़ी भी बने.

स्पेन के ख़िलाफ़ तीन गोल करने के साथ ही रोनाल्डो वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाने वाले सबसे अधिक उम्र (33 वर्ष 130 दिन) के खिलाड़ी भी बन गए.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, AFP

दूसरी तरफ़ अपने पहले ही मैच में पेनल्टी पर गोल दागने से चूके मेसी ने दूसरे मैच में नाइजीरिया के ख़िलाफ़ शानदार फील्ड गोल किया और फ़ुटबॉल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने किशोरावस्था, 20 से अधिक और 30 से अधिक की उम्र में वर्ल्ड कप में गोल करने में सफलता प्राप्त की है.

मेसी ने पहला वर्ल्ड कप गोल 19 साल की उम्र में 2006 में किया था. 2010 में उन्होंने कोई गोल नहीं किया, लेकिन 2014 में उन्होंने 4 गोल किए और अब 2018 वर्ल्ड कप में एक गोल कर चुके हैं.

मेसी का मौजूदा वर्ल्ड कप में पहला गोल वर्तमान टूर्नामेंट का 100वां गोल भी था.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, AFP

क्या होगा मेसी और रोनाल्डो का मुक़ाबला?

अब जबकि प्री क्वार्टर फ़ाइनल (ग्रुप ऑफ़ 16) के मुकाबले शुरू होने वाले हैं तो इसके पहले दिन के दोनों ही मुक़ाबलों में भारतीय दर्शकों की बहुत दिलचस्प है.

क्योंकि इसमें जहां एक ओर वर्ल्ड कप की दो पूर्व चैंपियन टीमें फ्रांस और अर्जेंटीना आपस में भिड़ेंगे. वहीं दूसरे मुक़ाबले में उरुग्वे और पुर्तगाल आमने सामने होंगे.

दिलचस्पी ये है कि अगर अर्जेंटीना और पुर्तगाल क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं तो फ़ुटबॉल के चाहने वालों को लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मुक़ाबला देखने को मिलेगा.

फुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद यदि अर्जेंटीना या पुर्तगाल की टीम सेमीफ़ाइल में पहुंचती है और दूसरी ओर से ब्राज़ील भी सेमीफ़ाइनल की राह तय करने में कामयाब रहा तो नेमार और मेसी या रोनाल्डो का मुक़ाबला भी देखने को मिल सकता है.

2018 फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में नॉकआउट दौर में आठ मुक़ाबले खेले जाएंगे. इसके बाद क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल खेले जाने तक कुल 16 मैच अभी बाकी हैं लिहाजा इस बात की पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट ख़त्म होने तक बनते बिगड़ते रिकॉर्ड्स एक नया मुकाम हासिल कर लेंगे.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप 2018, फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2018, FIFA World Cup 2018, Football World Cup 2018

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)