रोनाल्डो को रोकने की ईरानी फ़ैंस की अनोखी चाल

रोनाल्डो की तस्वीर

इमेज स्रोत, AFP

रूस में खेले जा रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल के स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम को दो मैचों में 4 अंक दिला चुके हैं, लेकिन अभी भी उनकी टीम नॉकआउट दौर में नहीं पहुँची है और सोमवार को उसका सामना ईरान से है.

सारान्स के मॉर्डोविया एरिना में पुर्तगाल अपने अंतिम लीग मुक़ाबले में ईरान से भिड़ेगी और अगर ईरान ने उलटफेर कर पुर्तगाल को हरा दिया तो रोनाल्डो की टीम का सफ़र पहले ही दौर में ख़त्म हो सकता है.

पुर्तगाल ने अपने पहले मैच में मोरक्को को हराया था. इसके बाद स्पेन के साथ उसका मुक़ाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था.

ख़ास बात ये है कि पुर्तगाल की तरफ़ से हुए अब तक चारों गोल रोनाल्डो की ही किक से निकले हैं. यानी पुर्तगाल का आक्रमण पूरी तरह से रोनाल्डो पर ही निर्भर रहा है. पुर्तगाल की रक्षात्मक पंक्ति को भेदना विरोधियों के लिए बहुत मुश्किल नहीं रहा है और स्पेन ने तीन गोल से साबित किया कि पुर्तगाल की दीवार में आसानी से सुराख किया जा सकता है.

रोनाल्डो

इमेज स्रोत, AFP

ऐसे में रोनाल्डो को रोकना हर किसी प्रतिद्वंद्वी टीम की रणनीति का अहम हिस्सा होती है. शायद यही वजह रही कि ईरान के प्रशंसकों ने मैच से पहले रोनाल्डो को परेशान करने की अनोखी रणनीति बनाई.

बड़ी संख्या में ईरानी प्रशंसक उस होटल के बाहर इकट्ठा हो गए जहाँ पुर्तगाल की टीम ठहरी हुई थी और ज़ोर-ज़ोर से ड्रम बजाने लगे और गाना गाने लगे.

रोनाल्डो की अपील

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें रोनाल्डो खिड़की के सामने आते हुए ईरानी प्रशंसकों से सोने देने का इशारा करते हुए दिख रहे हैं. ईरान में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शोर मचा रहे प्रशंसकों की आलोचना की है और कहा है कि ये सही तरीका नहीं था.

ईरानी प्रशंसक

इमेज स्रोत, Getty Images

ईरान का मजबूत पक्ष उसका डिफेंस है और रोनाल्डो के लिए इसमें सेंध लगा पाना काफ़ी मुश्किल हो सकता है.

आंकड़ों की बात करें तो ईरान की टीम पुर्तगाल के ख़िलाफ़ वर्ल्ड कप में अभी तक खेले मैचों में कोई भी गोल नहीं कर सकी है.

इससे पहले वर्ल्ड कप में ईरान और पुर्तगाल आपस में एक बार भिड़े हैं, इसमें पुर्तगाल ने 2-0 से जीत दर्ज की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)