फ़ीफ़ा वर्ल्ड कपः अब तक क्या-क्या हुआ

इमेज स्रोत, Clive Brunskill
विश्व कप फ़ुटबॉल में कुल 64 मैच खेले जाने हैं जिनमें से आधे मैच खेले जा चुके हैं. इस हफ़्ते स्थिति और साफ़ हो जाएगी कि रेस में कौन बना रहेगा और कौन बाहर होगा.
इस बार के विश्व कप को इंग्लैंड और बेल्जियम की टीम ने और दिलचस्प बना दिया है. विश्व कप में मारे गए गोल की तुलना में देखें तो इस वीकेंड के पहले तक रूस के फ़ीफ़ा विश्व कप 2018 में सबसे कम गोल मारे गए हैं.
हलांकि अब स्थिति बदल रही है. शुक्रवार रात तक हर मैच में औसतन 2.33 गोल मारे गए हैं. ग्रुप जी की दो टीम बेल्जियम और इंग्लैंड ने आक्रामक तरीक़े से गोल दागे हैं. बेल्जियम ने ट्यूनीशिया को 5-2 से हराया तो इंग्लैंड ने पनामा के ख़िलाफ़ 6 गोल मार दिए.

इमेज स्रोत, MLADEN ANTONOV
चार गोलों के साथ जापान और सेनेगल का मैच ड्रॉ रहा. इस टूर्नामेंट में 32 मैचों में कुल 78 गोल मारे गए हैं. 2014 में ब्राज़ील ने पूरे टूर्नामेंट में औसतन 2.70 गोल मारे थे.
प्रशंसकों और मीडिया का कहना है कि कुछ टीमें नकारात्मक रणनीति अपना रही हैं. हालांकि रूस के इस विश्व कप में अब तक कोई मैच वैसा नहीं हुआ है जिसमें एक भी गोल नहीं हुआ हो.
गोल और कार्रवाई
यहां तक कि कुल 31 मैचों में पांच मैच ही बिना किसी नतीज़े के ख़त्म हुए. इंग्लैंड के हैरी केन 1986 में गैरी लिनेकर के बाद गोल्डेन बूट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.
केन के नाम इस टूर्नामेंट में पांच गोल हैं. हालांकि बेल्जियम के रोमेलु लुकाउ और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम भी चार गोल हैं.

इमेज स्रोत, Francois Nel
फुटबॉल की गवर्निंग बॉडी फ़ीफ़ा ने रविवार ने इस बात की घोषणा की है कि वो स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी जाका और शकिरी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.
दोनों खिलाड़ियों ने सर्बिया के ख़िलाफ़ गोल करने बाद अल्बानिया के झंडे की तरफ़ इशारा करते हुए जश्न मनाया था.
दोनों खिलाड़ी सर्बिया के एक स्वशासित क्षेत्र कोसोवो से जुड़े हैं. 2018 में इस क्षेत्र में एकतरफा स्वतंत्रता की घोषणा की गई थी. यहां अल्बानिया के लोग ज़्यादा रहते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
फ़ीफ़ा के नियमों के तहत आम लोगों को उकसाने के दोष में दोनों खिलाड़ी दो मैच के लिए निलंबित किए जा सकते हैं.
रूस में चल रहे विश्व कप के पहले 30 मैच में 95 येलो कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इसका मतलब है हर मैच में तीन येलो कार्ड जारी किए जा रहे हैं.
वर्ल्ड कप आयोजन समिति का कहना है कि खेल में अभी तक 14 लाख दर्शक शामिल हो चुके हैं. सबसे ज़्यादा दर्शक मॉस्को के लजह्निकी स्टेडियम में तीन मैचों के दौरान जुटे थे.
गूगल पर जर्मन टीम लोकप्रिय
ब्राज़ील के खिलाड़ी नेमार को सोशल मीडिया पर एक करोड़ से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं पर रूस में वो बहुतों से दोस्ती नहीं कर रहे हैं.
कोस्टा रिका के ख़िलाफ़ मैच के दौरान रेफ़री से उनकी शिकायत की गई थी. इस मैच की दूसरी पारी में दोनों गोल इंजरी टाइम के दौरान की गई थी जिसकी आलोचना ब्राजील के फ़ैन ने भी की थी.

इमेज स्रोत, LAURENT GILLIERON
गूगल डाटा के मुताबिक वर्ल्ड कप के दौरान दुनियाभर के लोगों ने ब्राज़ील टीम को सबसे ज़्यादा सर्च किया. इसके बाद अर्जेंटीना, जर्मनी और फ़्रांस सर्च किए गए हैं.
दो मैच में एक प्वाइंट पाने के बाद अर्जेंटीना को नाइजीरिया के ख़िलाफ़ अगला मैच जीतना होगा. यह मैच मंगलवार को होना है. अगर कोई भी चूक हुई तो लायनेल मेसी न सिर्फ़ वर्ल्ड कप जीतने से चूक जाएंगे बल्कि अपने देश को खिताब नहीं दिला पाएंगे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी चुनाव में खड़े एक से बढ़कर एक ग़रीब नेता
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












