फ़ुटबॉल का नशा चढ़ता है तो ये होता है

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के दौरान अपनी पसंदीदा टीमों के लिए कुछ यूं दीवानगी ज़ाहिर कर रहे हैं फ़ैंस

ग्रुप एच कोलंबिया vs जापान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग्रुप एच के एक मैच के दौरान कोलंबिया और जापान के बीच खेले गए मैच में कोलंबिया का एक फ़ैन.
ग्रुप एच पौलेंड vs सेनेगल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग्रुप एच में खेले गए पौलेंड और सेनेगल मैच से पहले मॉस्को के स्पार्टक स्टेडियम में टीम सेनेगल के एक फैन.
ग्रुप एच पौलेंड vs सेनेगल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, स्टेडियम में पौलेंड और सेनेगल का मैच शुरु होने का इंतज़ार कर रहे हैं पौलेंड के फैन.
ग्रुप एच कोलंबिया vs जापान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कोलंबिया और जापान के मैच के दौरान जापान के फ़ैन मैच ख़त्म होने के बाद अपनी खुशी ज़हिर करते हुए.
भविष्यवाणी बताने वाली बिल्ली

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, एखिलीस नाम की इस बिल्ली के पास सुनने की शक्ति नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि रूस की फुटबॉल टीम की इस बिल्ली के पास मानसिक शक्तियां हैं. विश्वकप के पहले मुक़ाबले में इस बिल्ली की भविष्यवाणी सही साबित हुई और रूस ने सऊदी अरब को ज़बरदस्त हार दी. ये खाने से भरे दो अलग देशों के झंडों वाले दो कटोरों में से एक को चुनती है और माना जाता है कि वही टीम विजेता बनेगी.
ग्रुप जी ट्यूनीशिया vs इंग्लैंड

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग्रुप जी के ट्यूनीशिया और इंग्लैंड के मैच के दौरान स्टेडियम में एक फैन विश्वकप की नकली ट्रॉफ़ी को चूमते हुए नज़र आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के फ़ैंस टूर्नामेंट के दौरान प्लास्टिक के कंगारुओं के साथ खेलते हुए.
पौलेंड और सेनगेल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पौलेंड और सेनेगल के बीच हो रहे मैच के दौरान सींग वाला हेलमेट पहने एक फ़ुटबॉल फ़ैन अपने बीयर की ग्लास की फोटो लेते हुए.
पौलेंड और सेनगेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्री मैच के वातावरण का आनंद लेते हुए फुटबॉल का एक नन्हा फैन.
ईरान की समर्थक

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रूस के कज़ान में ईरान की टीम का समर्थन करने के लिए ईरान का झंडा लिए पहुंची ये महिला.
पौलेंड का फैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सेनेगल से पौलेंड के मुक़ाबले के दौरान पौलेंड का फैन सिर पर कई फुटबाल से बने ताज को पहने हुए.