मैक्सिको के एक गोल से धरती पर भूकंप आ गया था?

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ीफ़ा फ़ुटबॉल विश्व कप के अपने पहले मैच में मैक्सिको की ओर से जब हिरविंग लोसाने ने जर्मनी के ख़िलाफ़ गोल दागा तो मैक्सिको के प्रशंसक इस ख़ुशी पर मुश्किल से ही नियंत्रण कर पाए होंगे.
35वें मिनट में जब गेंद ने जाल को छुआ तो टीम के प्रशंसक हवा में उछल गए.
क्या इतना उल्लास किसी भूकंप का कारण बन सकता है? हालांकि, कुछ मीडिया संस्थानों ने ऐसा ज़रूर रिपोर्ट किया है और मैक्सिको का भूगर्भीय और वायुमंडलीय जांच संस्थान का ट्वीट भी ऐसा ही कुछ बताता है.
भूकंप गतिविधि की निगरानी करने वाले संस्थान ने ट्वीट में बताया, "रूस में 2018 विश्व कप में जर्मनी के ख़िलाफ़ मैक्सिको टीम के गोल के जश्न से मैक्सिको सिटी में कृत्रिम भूकंप आया."
ट्वीट में सिस्मोग्राम की तस्वीर से समझाया भी गया था कि गोल के समय कैसा कंपन था. इससे पता चलता है कि शहर उस समय हिल रहा था.
इस ट्वीट में संस्थान ने भूकंप को लेकर एक ब्लॉग का लिंक भी लगाया था जो स्पेनिश भाषा में है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
असल में हुआ क्या था?
संस्थान ने पुष्टि की है कि मौजूदा चैंपियन जर्मनी के ख़िलाफ़ गोल के जश्न के समय शहर में उसके दो सिस्मोमीटर थे जिसने प्रशंसकों की ज़मीनी हलचल को पकड़ा.
ब्लॉग में संस्थान का कहना है कि, "खेल के दौरान मैक्सिकन टीम ने जब 35 मिनट और सात सेकंड पर गोल किया तो उस समय निगरानी प्रणाली ने मैक्सिको शहर में दो सेंसर ने 37 मीटर पर सेकेंड स्क्वायर की हलचल पकड़ी. यह कंपन शायद बड़े पैमाने पर मनाए गए जश्न से उत्पन्न हुआ था."

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि, बाद में भूगर्भीय और वायुमंडलीय जांच संस्थान ने साफ़ किया कि 'ऐसी घटनाएं बहुत बड़ी नहीं हैं.'
इसमें यह भी बताया गया है कि जश्न मनाने वाली भीड़ के नज़दीक लगे बेहद संवेदनशील उपकरण ही ऐसी गतिविधि को पकड़ सकते हैं.
मैक्सिको सिटी का एंजेल ऑफ़ इंडिपेंडेंस स्टेचू मुख्य स्थलों में से एक स्थल था जहां से कंपन नापने वाला सिस्मोमीटर अधिक दूर नहीं था.

इमेज स्रोत, Reuters
यह भूकंप था या नहीं?
ब्लॉग में संस्थान ने साफ़ किया है कि इस तरह की घटनाओं को आम लोग महसूस नहीं कर सकते हैं.
ब्लॉग में बताया गया है, "तीव्रता स्तर पर इनको नापा नहीं जा सकता है इसीलिए इसे भूकंप नहीं कह सकते हैं या इसमें 'कृत्रिम' शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए जो साफ़ करे कि यह भूगर्भीय घटना नहीं है."
रविवार को हुए मैच में मैक्सिको ने जर्मनी को 1-0 से हरा दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












