फुटबॉल विश्वकप 2018: मेक्सिको ने जर्मनी को हराया

मेक्सिको के एडसन अल्वारेज़ड

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मेक्सिको के एडसन अल्वारेज़ड

फुटबॉल विश्वकप 2018 के ग्रुप एफ़ के पहले मैच में रविवार को मेक्सिको ने बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया है.

इस साल का विश्वकप देखने वालों के लिए ये आश्चर्यजनक रहा क्योंकि जर्मनी न केवल मौजूदा चैंपियन है बल्कि अब तक चार बार विश्वकप विजेता रह चुका है.

साल 1982 के बाद ये पहली बार है जब जर्मनी ने अपने पहले ही मैच में हार का मुंह देखा है.

रही मेक्सिको की बात को वो दो बार विश्वकप का आयोजन कर चुका है लेकिन वो कभी भी क्वाटरफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया है.

लुज़िन्स्की स्टेडियम में हुए इस मैच में मेक्सिको के हीरो रहे इर्विंग लोज़ानो जिन्होंने टीम की तरफ से निर्णायक गोल कर जर्मनी पर जीत हासिल की.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

मैच के पहले हिस्से के के 35वें मिनट में लोज़ानो से गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

मैच के दूसरे हिस्से में गेंद काफी वक्त जर्मनी के खिलाड़ियों के पास रही लेकिन मेक्सिको से खिलाड़ी दीवार की तरह डटे रहे और कोई भी गोल होने नहीं दिया.

जर्मनी के टोनी क्रूस ने फ्री किक भी ली लेकिन मेक्सिको के गोलकीपर गुलेरमो ओचा ने गोल होने से बचा लिया.

जर्मनी के एक खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Reuters

जर्मनी के लिए इस हार का मलतब है कि उसे अब ग्रुप एफ़ के मैचों में स्वीडन और दक्षिण कोरिया के साथ होने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

23 जून को जर्मनी का स्वीडन से और 27 जून को दक्षिण कोरिया से मुकाबला होगा.

वहीं मेक्सिको अब आगे 23 को दक्षिण कोरिया से और 27 को स्वीडन से भिड़ेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)