फ़ीफ़ा विश्व कप: हैरी केन के दो गोल से इंग्लैंड ने जीता मैच

इमेज स्रोत, PA
फ़ीफ़ा विश्व कप के ग्रुप जी के एक मैच में इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को दो-एक से हरा कर जीत हासिल कर ली है.
वोल्गोग्राद अरीना फुटबॉल मैदान में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के हैरी केन ने पहले 11 मिनट में ही ट्यूनीशिया पर गोल दाग़ कर बढ़त हासिल कर ली.
गोल बचाने की गोलकीपर की कोशिश नाकाम रही और ऐसा लगने लगा कि ये निर्णायक गोल सिद्ध होने वाला है.
इस टूर्नामेंट में ये हैरी केन का पहला गोल था. कप्तान के तौर पर खेले गए हर मैच में अब तक उन्होंने कम से कम एक गोल अवश्य किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
लेकिन मैच के 35वें मिनट में खेल पूरी तरह पलट गया.
ट्यूनीशिया की तरफ से अल-नसीर क्लब के लिए खेलने वाले फरजानी सैसी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
इसके बाद बराबरी पर चल रही इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों की लगातार कोशिश रही कि वो गेंद को आगे ले कर जाएं और गोल करें लेकिन ट्यूनीशिया ने इसका मौक़ा दिया ही नहीं.
फिर खेल के नब्बेवें मिनट पर इंग्लैंड के हैरी केन ने एक और गोल किया. इस गोल से एक-एक की बराबरी पर चल रही ट्यूनीशिया की टीम से इंग्लैंड एक कदम आगे हो गई.
अब उन्हें मैच में ख़त्म होने तक ट्यूनीशिया को गोल करने से रोकना था जो उनके लिए आसान साबित हुआ.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Allsport/Getty
इंग्लैंड ने साल 1966 का फ़ीफ़ा विश्व कप अपने नाम किया था. इस दौरान टीम ने अपने सभी मैच लंदन के वेम्बले स्टेडियम में खेले थे.
ट्यूनीशिया अब तक कोई भी विश्व कप नहीं जीता है. ट्यूनीशिया इससे पहले 1998 में विश्वकप के एक मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था जिसमें उसे दो-शून्य से हार मिली थी.

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रुप जी में अब ट्यूनीशिया का मुक़ाबला 23 जून को बेल्जियम से और 28 जून को पनामा से होगा.
वहीं इंग्लैंड 24 जून को पनामा और28 जून को बेल्जियम से मुक़ाबला करने मैदान में उतरेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












