फ़ुटबॉल विश्व कप 2018: फ्री किक पर गोल ने सर्बिया को दिलाई रोमांचक जीत

एलेक्जेंडर कोलारोव ने दागा गोल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एलेक्जेंडर कोलारोव ने दागा गोल

फ़ुटबॉल विश्व कप में रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में सर्बिया ने कोस्टा रिका को 1-0 से हरा दिया.

ग्रुप ई के इस मुक़ाबले में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने फ्री किक पर शानदार गोल दागते हुए अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई.

मैनचेस्टर सिटी के पूर्व डिफेंडर रह चुके कोलारोव ने मैच के 56वें मिनट में लगभग 25 यार्ड (22 मीटर अधिक) की दूरी से शानदार किक मारते हुए कोस्टा रिका के डिफेंडरों की मज़बूत दीवार को भेदने में कामयाबी पाई.

कोस्टा रिका की तरफ़ से गियानकार्लो गोंज़ालेज़ ने भी एक बार गोल करने का बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन वे उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. उनका हेडर विपक्षी टीम के गोलपोस्ट के पार चला गया.

टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुक़ाबला बेहद अहम था, क्योंकि अभी उन्हें ब्राज़ील जैसी मजबूत टीम का सामना करना है, साथ ही स्विटजरलैंड की चुनौती भी उनके सामने है.

कोस्टा रिका के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल में चली गई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोस्टा रिका के गोलकीपर को छकाते हुए गेंद गोल में चली गई

मैच के दौरान हुई बहस

रूस में खेले जा रहे इस फ़ुटबॉल विश्व कप में सर्बिया सबसे निचले रैंक की यूरोपीय टीम है, लेकिन रविवार को उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे आने वाले मुक़ाबलों में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जाग गई है.

मैच के दौरान सर्बिया के खिलाड़ी नेमानजा मेटिक और कोस्टा रिका के कोचिंग स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई थी. दरअसल मेटिक बॉल को मैदान में वापस लाने की कोशिश कर रहे थे, जब कोस्टा रिका के कोचिंग स्टाफ के सदस्य ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

इसके बाद सर्बियाई खिलाड़ी और कोस्टा रिका के कोचिंग स्टाफ़ के बीच कहासुनी हो गई.

मैच के दौरान सर्बिया के खिलाड़ी नेमानजा मेटिक और कोस्टा रिका के कोचिंग स्टाफ के बीच बहस हुई.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैच के दौरान सर्बिया के खिलाड़ी नेमानजा मेटिक और कोस्टा रिका के कोचिंग स्टाफ के बीच बहस हुई.

सर्बिया की उम्मीदें बढ़ीं

इस जीत से पहले सर्बिया ने पिछले 6 फ़ुटबॉल विश्व कप में सिर्फ़ एक जीत दर्ज़ की थी. युगोस्लाविया से अलग होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बनने के बाद सर्बिया ने अपने विश्व कप में अपने दोनों ही शुरुआती मुक़ाबले गवाएं थे.

इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले सर्बिया की टीम से बहुत ज़्यादा उम्मीदें नहीं की जा रही थीं.

यहां तक की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जाने से पहले पूरी टीम एक ओपन-बस में शहर का चक्कर लगाने वाली थी. लेकिन लोगों के बीच इसके प्रति कम उत्साह को देखते हुए यह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया था.

लेकिन रविवार के प्रदर्शन के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि सर्बिया की टीम अपने अनुभवी और युवा मेल के दम पर इस विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)