क्रिकेट: गेंद से भी तेज़ हैं गालियों की रफ़्तार

ईशांत शर्मा

इमेज स्रोत, Twitter @CricketAus

    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मेलबर्न किकेट क्लब (एमसीसी) ने क्रिकेट नियमों में बड़े बदलाव की सिफ़ारिश करते हुए कहा है कि अब क्रिकेट में भी ख़राब व्यवहार और गाली गलौज को रोकने के लिए फ़ुटबाल की तरह रेड कार्ड और यलो कार्ड दिखाए जाएंगे.

अगर ये नियम पहले से लागू हो जाते तो बेंगलुरु टेस्ट में स्टीव स्मिथ के चेहरे की नकल उतारने वाले ईशांत शर्मा गेंदबाज़ी करने की जगह पवेलियन की सीट गर्म कर रहे होते.

कहा जाता है कि क्रिकेट में स्लेजिंग की विधा को कला बनाया है ऑस्ट्रेलिया की टीम ने.

एक मज़ाक ये भी प्रचलित है कि अगर आप ऑस्ट्रेलियाई टीम को चिढ़ाना चाहते हैं तो उनसे ये मत कहिए कि आप दुनिया के सबसे बड़े स्लेजर है.

मार्क कासप्रोविक्स

इमेज स्रोत, Ross Setford/Getty Images

इमेज कैप्शन, गेंद फेंकते हुए ऑस्ट्रेलिया के कासप्रोविक्स

आप उनसे ठीक इसका उल्टा कहिए. इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को शायद ज़्यादा परेशानी होगी.

अपशब्दों का सहारा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ग्राहम मेकेंज़ी और मार्क कासप्रोविक्स दो ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हुए हैं जिन्होंने अपने विकेट पाने के लिए कभी अपशब्दों का सहारा नहीं लिया.

कासप्रोविक्स का निक नेम 'कास्पर' हुआ करता था जिस का मतलब था दोस्त तेज़ गेंदबाज़.

अपने करीबी लोगों के बीच वो अक्सर कहा करते थे कि मेरी तो इतनी साफ़ सुथरी छवि बना दी गई हैं कि मेरी तेज़ से तेज़ गेंद भी बल्लेबाज़ों को नहीं डराती.

इयान चैपल और ग्रेग चैपल
इमेज कैप्शन, इयान चैपल और ग्रेग चैपल

सुनील गावस्कर अपनी किताब आइडल्स में लिखते हैं कि इयान चैपल के समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम 'अगली ऑस्ट्रेलियन' कहलाई जाने लगी क्योंकि अगर विपक्षी बल्लेबाज़ ने मैदान में एक शब्द भी कह दिया तो पूरी टीम उसके पीछे लग जाती थी.

एलबीडब्लू आउट

इयान चैपल की इस कारिस्तानी में उनका सबसे अधिक साथ देते थे उनके छोटे भाई ग्रेग चैपल, एशली मैलट, विकेटकीपर रोडनी मार्श और तेज़ गेंदबाज़ डेनिस लिली.

1981 का मेलबर्न टेस्ट याद करिए जब लिली की अपील पर गावस्कर को एलबीडब्लू आउट दिया गया था.

आमतौर से अंपायर की उंगली उठने से पहले पवेलियन चल देने के लिए मशहूर गावस्कर ने उस फ़ैसले पर अपना विरोध प्रकट किया था.

गावस्कर और डेनिस लिली
इमेज कैप्शन, गावस्कर और डेनिस लिली

उन्होंने धीरे-धीरे पवेलियन की तरफ चलना भी शुरू कर दिया था.

मैदान से बाहर

जब वो लिली के पास से गुज़रे तो उन्होंने गावस्कर से कुछ ऐसी भद्दी बात कही कि उनका गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा.

वो इसने ज़्यादा क्रोधित हुए कि वो पीछे गए और नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े हुए चेतन चौहान को लगभग ढकेलते हुए पवेलियन की ओर ले जाने लगे.

भला हो भारतीय मैनेजर विंग कमांडर एसएके दुर्रानी का जिन्होंने चौहान को मैदान से बाहर आने से रोका वर्ना भारत को उस मैच में हार स्वीकार करनी पड़ती.

विवियन रिचर्ड्स

इमेज स्रोत, Keystone/Getty Images

इमेज कैप्शन, लॉर्ड्स के ग्राउंड पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेलते विवियन रिचर्ड्स

शेन वॉर्न मानते हैं कि स्लेजिंग औसत बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ एक अच्छा हथियार साबित हो सकता है.

लंबा छक्का

लेकिन सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा या विवियन रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ इसका उल्टा असर पड़ता है.

एक काउंटी मैच में ग्लेमरगन के तेज़ गेंदबाज़ ग्रेग टॉम्स ने यही हिमाकत विवियन रिचर्ड्स के साथ की थी.

उन्होंने रिचर्ड्स को दो गेंदे फेंकी जिन्हें वो मिस कर गए. टॉम्स ने रिचर्ड्स को छेड़ा, 'शायद आपको पता न हो. ये लाल रंग की है. गोल है और इसका वज़न पांच आउंस है.'

शेन वॉर्न

इमेज स्रोत, Getty Images

अगली ही गेद पर रिचर्ड्स ने इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद एक नदी में जा गिरी.

शरीफ खिलाड़ी

अब बोलने की बारी विवियन की थी, 'तुम्हें तो गेंद का रंग, स्वरूप और वज़न सब पता है. जाओ उसे ढूढ कर लाओ.'

कभी कभी दुनिया के सबसे शरीफ़ खिलाड़ियों के मुंह से भी कुछ ऐसे शब्द निकलते हैं कि आप मुस्कराए बिना नहीं रह सकते.

1976 में न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान न्यूज़ीलैंड के अंपायर मेज़बान टीम के पक्ष में लगातार फ़ैसले दे रहे थे.

डंकन फ्लेचर के साथ रवि शास्त्री

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑकलैंड टेस्ट में जब भागवत चंद्रशेखर ने न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर केन वड्सवर्थ को बोल्ड किया तो वो अपील करने के लिए पीछे मुड़ने लगे.

'सिर तोड़ दूँगा'

अंपायर के मुंह से निकला, 'ही इज़ बोल्ड.' चंद्रशेखर ने अपनी कमर पर हाथ रख कर क्लासिक सवाल पूछा, 'आई नो ही इज़ बोल्ड बट इज़ ही आउट?'

भारत के रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के माइक विटनी के बीच भी एक मज़ेदार नोकझोंक हुई थी. उस मैच में विटनी 12 वें खिलाड़ी थे.

जब शास्त्री ने एक रन लेने की कोशिश की तो विटनी ने गेंद विकेटकीपर को फेंकते हुए कहा, 'क्रीज़ में ही रहो वर्ना मैं तुम्हारा सिर तोड़ दूँगा.'

ब्रायन लारा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ब्रायन लारा

रवि शास्त्री ने बिना एक सेकेंड जाया करते हुए जवाब दिया, 'अगर तुम उतनी अच्छी गेंदबाज़ी कर पाते जितना अच्छा तुम बोलते हो तो तुम अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी नहीं होते.'

तेज़ गेंदबाज़

लेकिन कभी कभी ये नोकझोंक शालीनता के पार चली जाती है और खिलाड़ी अश्लीलता की सारी हदें पार कर देते हैं.

वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मेग्रा ने यूँ ही तफ़रीह लेने के लिए रामनरेश सरवान से पूछा, 'ये बताओ ब्रायन लारा के ____ का स्वाद कैसा है?'

सरवान ने बिना पलक झपकाए जवाब दिया, 'तुम्हारी बीबी इसे ज़्यादा बेहतर बता सकती है.'

श्रीलंका, अर्जुन रानातुंगे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल में हराने के बाद रानातुंगे की टीम

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हो रहे एकदिवसीय मैच में जब अर्जुना रानातुंगे ने कहा कि उन्हें रनर की ज़रूरत है तो स्टंप माइक्रोफ़ोन में विकेटकीपर इयान हीली को कहते सुना गया, 'ज़रूरत से ज़्यादा वज़न वाले थुलथुल व्यक्ति को रनर नहीं मिला करते.'

गाली गलौच

अर्जुन रानातुंगा से ही जुड़ा एक किस्सा और भी है कि जब ऑस्ट्रेलियाई उन्हें आउट नहीं कर पाए तो शेन वॉर्न ने योजना बनाई कि उन्हें क्रीज़ के बाहर खींचा जाए और उन्हें स्टंप करने की कोशिश की जाए.

जब ये कोशिश भी नाकामयाब हो गई तो विकेटकीपर हीली ने चिल्ला कर कहा, 'गुड लेंथ स्पॉट पर मार्स चॉकलेट रखो, तभी ये आगे आएगा.'

माइकल क्लार्क

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, क्लार्क को अपनी बदज़ुबानी के लिए 20 फ़ीसदी मैच फ़ीस गंवानी पड़ी थी

क्रिकेट में गाली गलौज इस हद का महत्वपूर्ण हो सकती है कि श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को बाकायदा एक बैठक बुलानी पड़ी जिसमें ये चिंता प्रकट की गई कि इस टीम में चुपचाप रहने वाले सदस्यों की संख्या कुछ ज़्यादा हो गई है.

आख़िरी बल्लेबाज़

उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ नहीं भी बोलें लेकिन सीना चौड़ा करने के पुराने ऑस्ट्रेलियाई तरीको को याद करें और अपनी पहचान दर्ज कराएं.

2013 में ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान जब इंग्लेंड के आख़िरी बल्लेबाज़ जिमी एंडरसन बल्लेबाज़ी करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उनकी आँखों में आँखे डाल कर कहा, 'अपनी बांह तुड़वाने के लिए तैयार रहो.'

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर शाउन ऊदल
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर शाउन ऊदल

क्लार्क को अपनी इस बदज़ुबानी के लिए अपनी 20 फ़ीसदी मैच फ़ीस गंवानी पड़ी.

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर शाउन ऊदल कहते हैं, "अक्सर औसत या कम स्तर के खिलाड़ी ही आउट करने के लिए इस विधा का सहारा लेते हैं. आप को हमेशा याद रखना चाहिए कि वो ऐसा इसलिए कर रहे है क्योंकि आप उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मर्व ह्यूग्स को चैंपियन स्लेजर माना जाता है, लेकिन रिचर्ड हेडली की तुलना में उनका बॉलिंग रिकॉर्ड बहुत मामूली है जिन्होंने कभी स्लेजिंग तो दूर किसी बल्लेबाज़ से ऊँची आवाज़ में भी बात नहीं की."

दिलचस्प बात ये है कि मैदान पर इतनी रंगीन भाषा का इस्तेमाल करने के एक घंटे के बाद जब प्रतिद्वंदी ड्रेसिंग रूम में मिलते है तो इस तरह का आभास देते हैं जैसे बहुत दिनों बाद दो बिछड़े हुए दोस्त आपस में मिल रहे हों.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)