शाहिद अफ़रीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

शाहिद अफरीदी

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी ने अपने 21 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है.

36 वर्षीय अफ़रीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन 2016 में भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो पाकिस्तान टीम के कप्तान थे.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखा था.

उन्होंने अपने करियर में करीब 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय मैच और 98 टी-20 खेले.

शाहिद ने बताया, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है."

शाहिद अफरीदी

इमेज स्रोत, Google

इमेज कैप्शन, शाहिद को पाकिस्तान में अलग अंदाज में बल्लेबाजी के लिए 'बूम बूम' कहा जाता है.

हालांकि अफ़रीदी के मुताबिक़ वे घरेलू क्रिकेट टी-20 खेलना जारी रखेंगे. उनके शब्दों में, "मैं अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहा हूँ और अगले दो साल तक खेलूंगा."

सोशल मीडिया पर हल्ला

सोशल मीडिया पर अफ़रीदी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने पर चर्चा हो रही है.

‏@aayushsaran ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "शाहिद अफरीदी कितनी बार संन्यास लेंगे?"

@khanzadatweets ने ट्वीट किया है, "उनकी कमी खलेगी."

शाहिद अफरीदी

इमेज स्रोत, Twitter

tris ❤AFRIDI ‏@TrisTris3000 ने लिखा, "मैं शाहिद अफरीदी से प्यार करता हूं. वे मेरे चहेते क्रिकेटर हैं. हम लाला को हमेशा मिस करेंगे."

अदनान राजपूत अपने ट्विटर हैंडल ‏@Pr1ncejerry से लिखते हैं शाहिद पाकिस्तान की जान हैं... "वो अफरीदी के कितने हुए?", "लाला अभी है ना" ये सब हम मिस करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)