शाहिद अफ़रीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफ़रीदी ने अपने 21 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है.
36 वर्षीय अफ़रीदी टेस्ट और वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं, लेकिन 2016 में भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो पाकिस्तान टीम के कप्तान थे.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बतौर खिलाड़ी खेलना जारी रखा था.
उन्होंने अपने करियर में करीब 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय मैच और 98 टी-20 खेले.
शाहिद ने बताया, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है."

इमेज स्रोत, Google
हालांकि अफ़रीदी के मुताबिक़ वे घरेलू क्रिकेट टी-20 खेलना जारी रखेंगे. उनके शब्दों में, "मैं अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहा हूँ और अगले दो साल तक खेलूंगा."
सोशल मीडिया पर हल्ला
सोशल मीडिया पर अफ़रीदी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने पर चर्चा हो रही है.
@aayushsaran ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, "शाहिद अफरीदी कितनी बार संन्यास लेंगे?"
@khanzadatweets ने ट्वीट किया है, "उनकी कमी खलेगी."

इमेज स्रोत, Twitter
tris ❤AFRIDI @TrisTris3000 ने लिखा, "मैं शाहिद अफरीदी से प्यार करता हूं. वे मेरे चहेते क्रिकेटर हैं. हम लाला को हमेशा मिस करेंगे."
अदनान राजपूत अपने ट्विटर हैंडल @Pr1ncejerry से लिखते हैं शाहिद पाकिस्तान की जान हैं... "वो अफरीदी के कितने हुए?", "लाला अभी है ना" ये सब हम मिस करेंगे.












