जब सहवाग बोले 'विराट' कल रिटायर हो रहा है....

सहवाग का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, सहवाग ने भारतीय नौसेना के विमानपाहक पोत आईएनएस विराट के रिटायर होने के बारे में ट्वीट किया.

भारतीय नौसेना का जंगी जहाज आईएनएस विराट सोमवार 6 मार्च को रिटायर हो रहा है.

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "विराट कल रिटायर हो रहा है. पुराने जहाज़ कभी नहीं मरते. उनकी आत्मा ज़िंदा रहती है. 30 साल तक भारतीय नौसेना को सेवाएं देने वाला आईएनएस विराट कल सेवा से बाहर हो जाएगा."

हालाँकि वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट में स्पष्ट लिखा कि विमानवाहक जहाज़ आईएनएस विराट रिटायर हो रहा है लेकिन कुछ लोगों को लगा कि विराट कोहली रिटायर हो रहे हैं.

आशीष झा ने ट्वीट किया, "एक सेकंड के लिए तो मुझे लगा कि विराट कोहली रिटायर हो रहे हैं."

मेघा अग्रवाल ने लिखा, "आपके पहले तीन शब्दों ने मुझे हार्ट अटैक दे दिया."

अंकिता शेखावत ने लिखा, "वीरु पाजी आपने तो हार्ट अटैक ही दे दिया. लगा कि कोहली रिटायर हो रहे हैं."

सहवाग के ट्वीट पर ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

मोहित धवन ने लिखा, "पाजी विराट रिटायर देखकर तो फ़ोन ही साइड में रख दिया. आप एक दिन ज़रूर मारोगे हमें."

बिश्माया बेहुरा ने लिखा, "किसी दिन आपके वन लाइनर सच में हार्ट अटैक करा देंगे."

वहीं विशाल आनंद ने लिखा, "हमारे पास भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक और विराट है, विराट कोहली. उम्मीद है कल वो चमकेंगे."

विरेंद्र सहवाग

इमेज स्रोत, Getty Images

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से रिटायर होने के बाद आजकल ट्विटर पर खूब सक्रिय हैं.

विशाल मेहता ने लिखा, "क्रिकेट खेलते थे तो सरप्राइज देते थे. अभी कॉमेंट्री में सरप्राइज देते हैं. अब तो आप ट्विटर पर हैरान कर रहे हैं."

मोहित धवन ने लिखा, "पाजी @virendersehwag अब मरीज़ ख़ून बढ़ाने के लिए अनार नहीं खाते वो तो आपकी कॉमेंट्री सुनकर अपना ख़ून बढ़ाते है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)