सहवाग ने क्यों कहा- मैंने नहीं, बल्ले ने मारे दो तिहरे शतक?

सहगाव

इमेज स्रोत, Twitter/Video grab

दिल्ली यूनिवर्सिटी में उमर ख़ालिद के कार्यक्रम को लेकर हुआ बवाल रविवार शाम नए स्तर पर पहुंच गया है.

इसकी वजह पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की ट्वीट की हुई एक तस्वीर है. इस तस्वीर में सहवाग अपने हाथ में एक कागज लिए हुए हैं. इस कागज में लिखा, ''दो तिहरे शतक मैंने नहीं बनाए. मेरे बल्ले ने बनाए.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

सहवाग ने ट्वीट में लिखा, ''बैट में है दम. #भारत_जैसी_जगह_नहीं.''

सहवाग का ये ट्वीट ऐसे वक्त में आया है, जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का एक तबका सोशल मीडिया पर #StudentsAgainstABVP कैंपेन चला रहा है.

फेसबुक

इमेज स्रोत, facebook/Gurmehar Kaur

इस हैशटैग के साथ स्टूडेंट्स अपनी तस्वीर भी अपलोड कर रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि वो एबीवीपी से नहीं डरते हैं.

इस ट्रेंड के साथ करगिल युद्ध के दौरान मारे गए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने भी अपनी तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

बता दें कि बीते साल मई में गुरमेहर कौर ने 'वॉइस ऑफ राम' के साथ एक वीडियो बनाया था.

इस वीडियो में कागज पर लिखकर भारत-पाकिस्तान के बीच शांति को लेकर मैसेज देने की कोशिश की गई थी. अब जबकि गुरमेहर कौर एबीवीपी के ख़िलाफ़ कैंपेन चला रही हैं तो लोग इसी पुरानी तस्वीर को शेयर कर रहे हैं.

कश्मीरी

इमेज स्रोत, Video Grab

इस तस्वीर में लिखा था, ''पाकिस्तान ने मेरे पापा को नहीं मारा. युद्ध ने उनकी जान ली.''

अब जबकि सहवाग ने भी इसी तरीके से एक अलग ट्वीट किया है तो सोशल मीडिया यूजर्स इसे जोड़कर देख रहे हैं.

जानिए सहवाग के #BharatJaisiJagahNahi ट्रेंड के साथ किसने क्या लिखा?

पंकज अग्रवाल ने लिखा, पहली तस्वीर में शोएब अख्तर की बॉल और दूसरी तस्वीर में सहवाग का छक्का.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

राघव ने ट्वीट किया, ''आप शहीद की बेटी हैं इसका ये मतलब नहीं कि आपका नज़रिया दूसरों से बेहतर है.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

प्रदीप वर्मा लिखते हैं, ''वीरू सर. गेंद टप्पा खाकर सीधे जेएनयू के ऊपर 6 रन के लिए.''

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)