|
अब आ गया मोबाइल टीवी का दौर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिन-प्रतिदिन नई तकनीक से लैस होकर बाज़ार में आ रहे मोबाइल फ़ोन सबको लुभा रहे हैं. इसी कड़ी में अब ऐसे मोबाइल फ़ोन बाज़ार में आ रहे हैं जिन पर आप टेलीविज़न भी देख सकते हैं. हालाँकि कुछ लोग इसकी सफलता पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं लेकिन मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी नोकिया और स्वतंत्र टीवी निर्माता कंपनी इन्डेमॉल इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि ऐसे फ़ोन सुपरहिट साबित होंगे. इन दोनों कंपनियों का दावा है कि ऐसे फ़ोन को लेकर जो शुरुआती संकेत मिल रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि उपभोक्ता इसे ख़ूब पसंद करेंगे. माना जा रहा है कि अगले साल यानी वर्ष 2006 में ऐसे ही मोबाइल फ़ोन की धूम रहेगी, जिन पर आप टीवी भी देख सकेंगे. स्वतंत्र टीवी निर्माता कंपनी इन्डेमॉल मोबाइल कंपनियों को टीवी की सुविधा उपलब्ध करा रही है. ब्रिटेन, इटली और ऑस्ट्रेलिया में कुछ मोबाइल उपभोक्ताओं को ऑफ़र के तौर पर टीवी की सुविधा दी जा रही है. इन्डेमॉल ने बिग ब्रदर जैसे लोकप्रिय शो के क़रीब 60 लाख मिनट बेचे हैं और और कंपनी का कहना है कि वह नतीजे से काफ़ी संतुष्ट है. परीक्षण मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी नोकिया इस समय मोबाइल टीवी का परीक्षण करने में जुटी है और उसे जो शुरुआती संकेत मिले हैं, उससे तो यही लगता है कि उपभोक्ता मोबाइल टीवी को लेकर उत्साहित हैं.
नोकिया के वाइस प्रेसिडेंट (मल्टीमीडिया सेल्स) मार्क सेल्बी का कहना है कि मोबाइल पर इंटरनेट से अलग टीवी बेचना आसान है. उनकी इस सोच को विश्लेषक भी सही मान रहे हैं. टेक्नॉलॉजी कंसल्टेंसी स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स का आकलन है कि वर्ष 2009 तक मोबाइल टीवी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या पाँच करोड़ तक पहुँच जाएगी. इससे मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनियाँ साढ़े तीन अरब का राजस्व पैदा कर पाएँगी. और तो और कल्पना ये है कि मोबाइल फ़ोन पर इंटरैक्टिव क्विज़ शो भी दिखाए जाएँगे. इन्डेमॉल के इंटरैक्टिव प्रमुख पीटर कॉवले का कहना है कि उनकी कंपनी मोबाइल फ़ोन पर क्विज़ शो, कॉमेडी और रिएलटी शो पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. माना जा रहा है कि मोबाइल टीवी में खेल भी ऐसा क्षेत्र होगा, जो उपभोक्ताओं को आकर्षित करेगा. मोबाइल फ़ोन कंपनियाँ और टीवी कार्यक्रम बेचने वाली कंपनियाँ अगले साल जर्मनी में होने वाले फ़ुटबॉल विश्व कप तक मोबाइल टीवी को पूरी तक लाँच करने की तैयारी कर रही हैं. ब्रिटेन में इन्डेमॉल के चेयरमैन पीटर बाज़लगेटे का कहना है कि आने वाले समय काफ़ी उत्साहजनक है. उन्होंने कहा, "टेलीविज़न के क्षेत्र में मेरे 27 साल के करियर में ये पहला मौक़ा है कि मैं हर जगह मौजूद लोगों का मनोरंजन कर पाऊँगा. ये नए युग की शुरुआत है." लेकिन अभी से इस पर विवाद भी शुरू हो गया है. चैनल 4 जैसे प्रसारकों का तर्क है कि उन्हें मुफ़्त में कार्यक्रम दिखाने की सुविधा होनी चाहिए चाहे वह टीवी पर हो, इंटरनेट पर हो या फिर मोबाइल पर. विवाद जो भी हों, अब देखना ये है कि मोबाइल टीवी जब पूरी तरह लाँच होगा, तो कितना सफल होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ख़ुद ब ख़ुद ग़ायब हो जाएगा एसएमएस13 दिसंबर, 2005 | विज्ञान वोडाफ़ोन ने भारती में हिस्सेदारी ख़रीदी28 अक्तूबर, 2005 | कारोबार अब मोबाइल पर पढ़िए बाइबल 07 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना ऐपल का एक और धमाका07 सितंबर, 2005 | विज्ञान मोबाइल फ़ोन और वायरस का ख़तरा03 सितंबर, 2005 | विज्ञान कॉलेजों में लड़कियों पर कई प्रतिबंध01 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'मोबाइल फ़ोन से कैंसर का ख़तरा नहीं'30 अगस्त, 2005 | विज्ञान ज्ञान बाँटने की अथक कोशिश18 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||