|
मोबाइल में ही मिलेगा सब कुछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गागर में सागर, शायद इसी कहावत को चरितार्थ करने की कोशिश में एक जानी मानी मोबाइल कंपनी ने ऐसा मोबाइल पेश किया है जिसमें तीन हज़ार गाने सुने जा सकेंगे, ज़बर्दस्त कैमरा होगा, वीडियो रिकार्डिंग होगी और फोन का काम तो होगा ही. यह घोषणा फिनलैंड की कंपनी नोकिया का है जो अपने नए मोबाइल के ज़रिए संगीत सुनने के क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ते एपल के "आई पॉड" को चुनौती देना चाहती है. नोकिया का कहना है कि एन 91 मोबाइल में चार गीगाबाइट की हार्ड डिस्क होगी यानी 3000 गाने भरे जा सकेंगे. इस फ़ोन के ज़रिए नोकिया को उम्मीद है कि वो इस साल के अंत तक लाखों का मुनाफ़ा कमा सकेगा. नोकिया का यह भी दावा है कि पूर्व में उसके कैमरा फ़ोनों के कारण बड़े कैमरों की बिक्री प्रभावित हुई है. फोटोग्राफ़ी के क्षेत्र में ज़बर्दस्त प्रगति करते हुए नोकिया ने एन 90 मोबाईल की शुरुआत की है जिसमें दो मेगापिक्सल का कैमरा है, 20 डिजीटल जूम और कार्ल ज़ेस लेंस है. नोकिया के वरिष्ठ अधिकारी जुहा पुतकिरांता कहते हैं " मोबाइल टेलीफ़ोन के क्षेत्र में यह नई क्रांति होगी. इसका डिजाइन अत्यंत सुंदर है जिससे आप फोटो भी खींचेंगे और गाने भी सुनेंगे." एन 90 के बाज़ार में जून महीने तक आने की उम्मीद है. जबकि एन 91 साल के अंत तक बाज़ार में आएगा. नोकिया का मानना है कि लोग मोबाइल से और अच्छी तस्वीरें खींचना चाहते हैं इसलिए मोबाइल के कैमरे को और बेहतर करने की कोशिश हो रही है. हालांकि नोकिया के शोधकर्ता बेन वुड मानते हैं कि लोग शादी और छुट्टियां मनाने जब भी जाते हैं तो बड़े कैमरों का इस्तेमाल होता है क्योंकि मोबाइल से तस्वीरों की क्वालिटी उतनी बेहतर नहीं हो पाती. वुड ये भी मानते हैं कि संगीत सुनने के क्षेत्र में आइपॉड के साथ मुक़ाबला करना इतना आसान नहीं होगा. इसका सबसे बड़ा कारण वह आइपॉड के डिजाइन को मानते हैं. वुड के अनुसार नोकिया का फ़ोन मेमोरी के आधार पर संगीत सुनाने वाले अन्य उपकरणों के बाज़ार में सेंध मारेगा. हालांकि आइपॉड के आने से वैसे ही संगीत सुनने वाले अन्य छोटे उपकरण जैसे क्रिएटिव, वॉकमैन सीडी, वॉकमैन कैसेट प्लेयर आदि की बिक्री कम हो गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||