|
चुंबन मामले में अख़बार ने खेद जताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई से प्रकाशित अख़बार 'मिड डे' ने चुंबन के उन दृश्यों को प्रकाशित करने के लिए खेद व्यक्त किया है जिनमें कथित रूप से बॉलीवुड कलाकार करीना कपूर और शाहिद कपूर को दिखाया गया था. तस्वीरें मुंबई के एक क्लब में मोबाइल फ़ोन से उतारी गई वीडियो क्लिप से ली गई थीं. करीना और शाहिद ने अख़बार से बिना शर्त माफ़ी की माँग करते हुए कहा था कि तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई है, और ये उनकी तस्वीरें हैं ही नहीं. अंग्रेजी टैबलॉयड अख़बार मिड-डे ने अपने शनिवार के अंक के पहले पन्ने पर खेद जताते हुए अपना बयान छापा है. अख़बार ने कहा है कि चित्र छपने के बाद मीडिया में नैतिकता को लेकर बहस छिड़ गई, और पूरे प्रकरण से दोनों कलाकारों को हुई पीड़ा के लिए उसे खेद है. हालाँकि मिड-डे ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया गया है कि उसे वीडियो क्लिप की असलियत पर कोई संदेह नहीं है. अख़बार ने साथ ही यह भी लिखा है कि उसे चुंबन दृश्य वाली तस्वीरें छापने का अधिकार है. विवाद मिड-डे ने बुधवार को विवादास्पद तस्वीरें छापी थीं. जबकि भारत के कई टीवी समाचार चैनलों ने बाद में पूरी वीडियो क्लिप को बार-बार प्रसारित किया. चित्र छपने के बाद पूरे देश में समाचार माध्यमों में नैतिकता के मुद्दे पर बहस छिड़ गई. सुप्रीम कोर्ट ने भी एक याचिका की सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि तस्वीरों का प्रकाशन उचित नहीं था. करीना कपूर के वकील ने अख़बार को एक नोटिस भेजकर कहा था कि या तो अख़बार बिना शर्त माफ़ी मांगे या फिर वह 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़दमा झेलने के लिए तैयार रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||