BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 दिसंबर, 2004 को 09:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करीना-शाहिद के चित्रों को लेकर बवाल
करीना कपूर और शाहिद कपूर
करीना कपूर और शाहिद कपूर के बीच प्रेम संबंधों की चर्चा होती रही है
भारत में मोबाइल से खींची गई वीडियो फ़िल्म पर एक नया हंगामा खड़ा हो गया है. इससे पहले दिल्ली के एक स्कूल में मोबाइल से खींचे गए अश्लील वीडियो फ़िल्म पर हंगामा मचा था.

इस बार मामला कुछ और बड़ा दिखाई दे रहा है क्योंकि इस बार की कथित फ़िल्म में फ़िल्म अभिनेत्री करीना कपूर और फ़िल्म अभिनेता शाहिद कपूर को दिखाए जाने का दावा किया गया है.

इस फ़िल्म के कुछ दृश्य मुंबई से प्रकाशित होने वाले अख़बार मिड डे ने प्रकाशित किए हैं. कहा जा रहा है कि इन चित्रों में दोनों के चुंबन के अंतरंग दृश्य दिखाए गए हैं.

बाद में इस कथित वीडियो को टेलीविज़न चैनलों को दे दिया गया जिसे भारत के लगभग सभी प्रमुख टेलीविज़न चैनलों ने प्रसारित किया.

अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेत्रा शाहिद कपूर ने इन चित्रों के बारे में कहा है कि ये उनके चित्र नहीं हैं. दोनों ने इसे जोड़तोड़ से बनाई हुई फ़िल्म कहा है.

 करीना की नाराज़ होने की वजह समझ सकते हैं लेकिन हम नहीं मानते कि हमने कोई ग़ैर-क़ानूनी कार्य किया है
मिड डे

दोनों ने ही अख़बार के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा करने की धमकी दी है.

मिड डे अख़बार की वेबसाइट के अनुसार करीना कपूर के वकील ने अख़बार को एक नोटिस भेजकर कहा है कि या तो अख़बार बिना शर्त माफ़ी मांगे या फिर वह 20 करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़दमा झेलने के लिए तैयार रहे.

मिड डे अख़बार के अनुसार करीना के वकील ने नोटिस में कहा है कि जिस रेस्त्राँ 'रेन' में वीडियो फ़िल्म खींचे जाने की बात कही गई है और वहाँ जिस व्यक्ति को बैठे दिखाया गया है उस व्यक्ति ने करीना कपूर को एक चिट्ठी लिख कर बताया है कि वह तीन महीने से उस रेस्त्राँ में गया ही नहीं है.

अख़बार का जवाब

दूसरी ओर मिड डे ने कहा है कि प्रकाशित चित्रों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

अख़बार का कहना है कि जो चित्र अख़बार ने छापे हैं वह अलग-अलग चित्र नहीं बल्कि मोबाइल से खींची गई वीडियो फ़िल्म की क्लिप है और यह क्लिप मिड डे के पास मौजूद है.

मिड डे ने इस बात से भी इंकार किया है कि ये चित्र अश्लील हैं.

मिड डे की वेब साइट पर करीना के आरोपों का जवाब देते हुए कहा गया है, "करीना के नाराज़ होने की वजह समझ सकते हैं लेकिन हम नहीं मानते कि हमने कोई ग़ैर-क़ानूनी काम किया है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>