BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 जुलाई, 2004 को 00:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कार के चक्कर में 30 हज़ार एसएमएस
एसएमएस
मोबाइल का कारोबार बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता की गई थी
मलेशिया के एक दंपति को इनाम में कार जीतने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने अपने मोबाइल से 30 हज़ार एसएमएस भेज डाले.

और जब इनाम में कार नहीं मिली तो वे अदालत की शरण में हैं कि पाँच हज़ार डॉलर के बिल की रकम वापस दिलवाई जाए.

वांग जी वाई और उसके पुरुष मित्र सिउ कैम हांग को इनाम में मिली है सिर्फ़ एक मोटर साइकल जिसकी कीमत बिल की तुलना में सिर्फ़ एक तिहाई है.

मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज भेजने को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.

गणित

पहले इनाम के रुप में एक इंपोर्टेड कार थी. तीन सौ प्रतिशत कस्टम ड्यूटी देने के बाद इस कार का बाजार मूल्य बनता था 45 हज़ार डॉलर.

इस लिहाज से इस जोड़े ने गणित ठीक ही लगाया था.

लेकिन 29,505 एसएमएस भेजने के बाद भी जब इनाम नहीं मिला तब उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने अपने एक साल की तनख़्वाह तो सिर्फ़ इसी में खर्च कर दी है.

दरअसल उनको लगा था कि जो सबसे ज़्यादा एसएमएस भेजेगा उसी को पहला इनाम मिलने वाला है.

लेकिन प्रतियोगिता कराने वाली कंपनी के जजों के पैनल ने स्पष्ट किया है कि इनाम सबसे अच्छा स्लोगन भेजने वाले 50 लोगों में से एक को दिया गया.

जिस आदमी को कार मिली है उसने सिर्फ़ एक हज़ार 42 एसएमएस भेजे थे.

अदालत ने वांग की यह अपील ठुकरा दी है कि उन्हें एसएमएस के बिल के पैसे वापस दिलवाए जाएँ और उन्हें हिदायत दी है कि वे आइंदा विज्ञापनों को ध्यान से पढ़ा करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>